India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Tamato Rate: देश में अभी टमाटर की कीमत(Delhi Tamato Rate) चर्चा का विषय बना हुआ है। अगर आप भी टमाटर की बढ़ती कीमतों से परेशान है तो ये खबर आपके लिए है। बता दें कि, अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते है तो दिल्ली एनसीआर में टमाटर अभी भी महंगा है। ऐसे में जहां सभी जगह टमाटर की कींमतो में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। तो वहीं एक ऑनलाइन कंपनी द्वारा सस्ते दामें में टमाटर दी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, यह सुविधा दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए है। जहां नेशनल को ऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने सोमवार को ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स के जरिए 70 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से टमाटर बेचना शुरू कर दी है।
निदेशक एनीस जोसेफ ने दी ये जानकारी (Delhi Tamato Rate)
बता दें कि, इस कीमत पर टमाटर बेचने के इस निर्णय के बाद कई सारे सवाल खड़े होने लगे। जिसके बारे में बतातें हुए एनसीसीएफ के प्रबंध निदेशक एनीस जोसेफ चंद्रा ने कहा कि, हमने दिल्ली एनसीआर में टमाटर की बिक्री के लिए ओएनडीसी के साथ साझेदारी की है। 31 दिसंबर 2021 को ओएनडीसी की स्थापना की गई थी। जिसका मकसद खरीदार और विक्रेता को डिजिटल प्लेटफॉर्म मिल सके।
जानिए कब से कबतक कर सकते है ऑर्डर
इसके आगे चंद्रा ने कहा कि, उपभोक्ता रोजाना सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक अपना ऑर्डर दे सकते हैं और डिलीवरी अगले दिन की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। शुरुआत में टमाटर ओएनडीसी में सूचीबद्ध किया है। इसका इंटरफेस बहुत आसान है। उपभोक्ता आसानी से इन ऐप्स पर जाकर 70 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर ऑर्डर कर सकते हैं। कोई भी उपभोक्ता केवल 2 किलोग्राम तक ही टमाटर ऑर्डर कर सकता है। फिलहाल, ई-कॉमर्स कंपनियां करीब 170-180 रुपये प्रति किलो टमाटर बेच रही हैं।
ये भी पढ़े
- मेघालय के सीएम कोनराड संगमा के दफ्तर पर हमला, घायल लोगों को चिकित्सा भत्ता के रूप में मिलेगे 50,000 रुपए
- मध्य प्रदेश के बाद आगरा में मूत्रकांड का वीडियो वायरल, पीटने के बाद चेहरे पर की पेशाब