India News (इंडिया न्यूज), Delhi Roadways: दिल्ली में यातायात को सुगम बनाने के लिए पांच प्रमुख परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, इन प्रोजेक्ट्स के पूरा होने से 2025 तक दिल्लीवासियों की यात्रा काफी आसान हो जाएगी।

Bihar Police: शराब विरोधी अभियान को मिली सफलता, सैकड़ों लीटर अवैध शराब बरामद, इस गांव की क्यों हुई विशेष तारीफ?

बरापुला फेज-3 पर काम जारी

फिलहाल, कई मार्गों पर काम शुरू किआ गया है, जिनमें से बरापुला फेज-3 का निर्माण यमुना पार से दक्षिण दिल्ली के बीच यातायात को आसान बनाने के लिए 2014 में शुरू हुआ था। इसे 2017 तक पूरा होना था, लेकिन अब तक 270 पेड़ इस परियोजना में बाधा बने हुए हैं। बताया गया है कि, अब तक 70% काम पूरा हो चुका है और इसे अगले साल तक पूरा करने का लक्ष्य है। इसके साथ-साथ यह प्रोजेक्ट नोएडा और गाजियाबाद से आने वाले यात्रियों को INA तक सिग्नल फ्री यात्रा प्रदान करेगा।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक

इन सारे प्रोजेक्ट में एक खास प्रोजेक्ट भी है जिसमें, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक का निर्माण हो रहा है, जो दिल्ली और मुंबई के बीच यातायात को बाधा मुक्त बनाएगा। बता दें, यह 59 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे डीएनडी फ्लाईओवर से शुरू होकर सोहना के पास केएमपी एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। इसका अंतिम 9 किलोमीटर का हिस्सा अगले साल जून तक पूरा हो जाएगा। इसके अलावा, सुल्तानपुरी-नांगलोई रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण अगले साल तक पूरा हो जाएगा। इसके बन जाने के बाद सुल्तानपुरी, नांगलोई, किरणी, रोहिणी और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को रोहतक रोड तक पहुंचने में आसानी होगी।

गगन सिनेमा फ्लाईओवर पर भी काम

जानकारी के अनुसार, नंद नगरी का गगन सिनेमा फ्लाईओवर पूर्वी दिल्ली और ट्रांस हिंडन क्षेत्र से सिग्नेचर ब्रिज और रिंग रोड तक की यात्रा को सुगम बनाएगा। ऐसे में, UER-2 परियोजना बाहरी, पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली को हरियाणा के बॉर्डर शहरों से जोड़ेगी। दूसरी तरफ, इन परियोजनाओं के पूरा होने से यातायात जाम से राहत मिलेगी और दिल्ली की यात्रा सुविधाजनक और तेज हो जाएगी।

Jaisalmer News: जैसलमेर के मोहनगढ़ क्षेत्र में भूगर्भीय पानी और गैस का प्रवाह थमा, लोगों को राहत की सांस