India News (इंडिया न्यूज),Delhi Triple Murder: दिल्ली के नेबसराय इलाके में एक दिल दहलाने वाला ट्रिपल मर्डर सामने आया है। एक ही परिवार के तीन सदस्यों—मां, बाप और बेटी—की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी तब मिली जब मृतकों के बेटे ने घर में लाशें देखकर पुलिस को बुलाया। यह वारदात दक्षिण दिल्ली के देवली गांव में हुई, जहां यह परिवार कई सालों से रह रहा था। मृतकों की पहचान 53 वर्षीय राजेश, 47 वर्षीय कोमल और 23 वर्षीय कविता के रूप में हुई है।

मैरिज एनिवर्सरी के दिन मौत का तांडव

पड़ोसियों के अनुसार, आज राजेश और कोमल की शादी की सालगिरह थी। सुबह बेटे अर्जुन ने टहलने से लौटने के बाद घर में मां, बाप और बहन की खून से लथपथ लाशें देखीं। अर्जुन के चीखने पर पड़ोसी घर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्राथमिक जांच में तीनों की गर्दन पर चाकू के गहरे घाव मिले हैं।

Kisan Andolan: घर से निकलने से पहले जान ले ट्रैफिक का हाल, किसान आंदोलन की वजह से फिर होगा ट्रैफिक जाम

लूटपाट के सबूत नहीं, जांच जारी

पुलिस के अनुसार, घर में किसी तरह की तोड़-फोड़ या लूटपाट के सबूत नहीं मिले हैं। इस घटना में चाकू का इस्तेमाल किए जाने की आशंका है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और मृतकों के बेटे अर्जुन से भी पूछताछ कर रही है।

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को भयावह बताते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अपराधी बेखौफ हो गए हैं और दिल्लीवासी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मुख्यमंत्री आतिशी ने भी केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दिल्ली की सुरक्षा सुनिश्चित करने में केंद्र सरकार नाकाम रही है। इस खौफनाक घटना ने राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Delhi Election 2025: AAP ने फिर से I-PAC से मिलाया हाथ, 2024 चुनावी मैदान में जीत के लिए बनाई नई रणनीति