India News (इंडिया न्यूज),Delhi University News: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के नॉर्थ कैंपस स्थित छात्र संघ कार्यालय (डूसू) के गेट से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को हटाए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है। प्रतिमा को हाल ही में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के नेतृत्व वाले छात्र संघ द्वारा स्थापित किया गया था। सोमवार को डूसू के निवर्तमान अध्यक्ष तुषार डेढ़ा ने अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया, जिसमें दिल्ली नगर निगम (MCD) उत्तरी क्षेत्र की उपाध्यक्ष एवं मलकागंज पार्षद रेखा अमरनाथ भी शामिल थीं। अगले ही दिन स्थानीय अधिकारियों ने प्रतिमा को प्रवेश द्वार से हटा दिया, जिसे लेकर छात्र समुदाय में नाराजगी फैल गई है।
छात्रों की भावनाओं को ठेस
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दिल्ली सचिव हर्ष अत्री ने प्रतिमा हटाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह कार्रवाई डीयू छात्र समुदाय के लिए बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा को हटाने से छात्रों की भावनाओं को ठेस पहुंची है और इस मुद्दे पर दिल्ली सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा होता है।
संविधान पार्क की मांग
ABVP ने डीयू के कुलपति योगेश सिंह को ज्ञापन सौंपकर प्रतिमा को विधि संकाय (लॉ सेंटर) में पुनः स्थापित करने और परिसर में संविधान पार्क के निर्माण की मांग की है। डूसू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा, सचिव अपराजिता और संयुक्त सचिव सचिन बैसला सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी इस मुद्दे पर कुलपति से मुलाकात की। हर्ष अत्री ने कहा कि कुलपति ने उनकी मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।
UP Roadways: बस से सफर करने वालों को मिली बड़ी सौगात, इन बसों के टिकट भी होंगे ऑनलाइन बुक