India News(इंडिया न्यूज़),Delhi Vegetable Price Hike: दिल्ली में महाशिवरात्रि के बाद रमजान के पाक महीने के दौरान फलों और सब्जियों की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। इफ्तार और सहरी के लिए जरूरी खाद्य सामग्री इतनी महंगी हो गई है कि आम आदमी की जेब पर भारी असर पड़ रहा है।
बाजारों में बेकाबू हुई कीमतें
राजधानी के करोलबाग, राजेंद्र नगर, पटेल नगर, मोती नगर, तिलक नगर, लाजपत नगर, कनॉट प्लेस, शादीपुर, उत्तम नगर और द्वारका जैसी जगहों पर फलों के दाम तेजी से बढ़े हैं। सेब, केले, अंगूर, तरबूज, मौसमी, चीकू, खरबूज, चुकंदर और खजूर जैसी चीजें अब लोगों की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं। प्रमुख बाजारों में सेब 200 रुपये प्रति किलो, केला 80-100 रुपये प्रति दर्जन और अमरूद 150 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है, जिससे रोजेदारों के साथ आम लोग भी परेशान हैं। जहां सेब 120-150 रुपये किलो बिक रहा था, अब उसकी कीमत 200 रुपये तक पहुंच गई है। इसी तरह, अनार 120 से बढ़कर 230, अमरूद 80 से 150, तरबूज 30 से 60 और पपीता 40 से 70 रुपये किलो हो गया है। सब्जियों की कीमतों में भी बड़ा उछाल आया है। फूलगोभी 10-20 रुपये किलो से बढ़कर 30-40 रुपये, शिमला मिर्च 30-40 से 50-60 रुपये, भिंडी 40-50 से 80-100 रुपये, करेला 30-40 से 60-70 रुपये और प्याज 30 रुपये किलो से 40-60 रुपये किलो तक पहुंच गया है।
मंडी में सप्लाई घटी, कीमतें चढ़ीं
आजादपुर, केशोपुर, नजफगढ़ और गाजीपुर मंडी में फलों और सब्जियों की आवक में कमी आने से बाजार में कीमतें और भी बढ़ गई हैं। एक थोक विक्रेता के मुताबिक, इस बार रमजान के दौरान सप्लाई सामान्य नहीं है, जबकि मांग काफी अधिक बनी हुई है। बढ़ती गर्मी के कारण भी आपूर्ति प्रभावित हो रही है, जिससे दाम लगातार ऊपर जा रहे हैं।
महंगाई से ग्राहकों की कम हुई खरीदारी
दिल्ली के बाजारों में खरीदारी करने आए लोगों का कहना है कि जो फल पहले किलो में खरीदे जाते थे, अब उन्हें आधा किलो या 250 ग्राम में ही लेना पड़ रहा है। उत्तम नगर में फल विक्रेता विजय के मुताबिक, थोक बाजार में ही कीमतें ज्यादा हैं, जिससे ग्राहक कम खरीदारी कर रहे हैं। वहीं, रमजान के लिए खरीदारी करने आई फातिमा ने बताया कि इफ्तार के लिए फल बेहद जरूरी होते हैं, लेकिन इस बार महंगाई ने खरीदारी को मुश्किल बना दिया है। दिल्ली में महंगाई की यह दोहरी मार आम लोगों की जेब पर भारी पड़ रही है।