India News(इंडिया न्यूज़),Delhi Vehicles Without Registration: दिल्ली सरकार बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रही है। परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने इस संबंध में परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए हैं कि ऐसे सभी वाहन जो बिना वैध रजिस्ट्रेशन के सड़कों पर दौड़ रहे हैं, उनके खिलाफ सघन अभियान चलाया जाए। इसके अलावा, ऐसे पेट्रोल पंप संचालकों पर भी कार्रवाई की जाएगी जो नियमों का उल्लंघन कर इन अनफिट वाहनों को ईंधन उपलब्ध कराते हैं। मंत्री ने कहा कि यह कदम दिल्ली की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने और ट्रैफिक प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है।

100 दिन में बदलेगी तस्वीर

परिवहन मंत्री ने कहा कि ‘विकसित दिल्ली’ के निर्माण के लिए अगले 100 दिनों का रोडमैप तैयार किया गया है, जिसके तहत यह अभियान सख्ती से लागू किया जाएगा। इसके तहत न सिर्फ बिना रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों पर कार्रवाई होगी, बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए परिवहन विभाग के एनफोर्समेंट विंग में अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती भी की जाएगी।

Home Minister Amit Shah: दिल्ली के ‘भयंकर जाम’ को लेकर एक्शन में आए गृहमंत्री अमित शाह, सामने आई ये बड़ी वजह

पुराने वाहनों पर कसेगा शिकंजा

बुधवार को सचिवालय में परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में मंत्री ने सार्वजनिक परिवहन और कमर्शियल वाहनों की लाइव ट्रैकिंग प्रणाली की समीक्षा की। अधिकारियों ने ई-चालान प्रणाली, एआई तकनीक के उपयोग और इलेक्ट्रिक वाहन नीति के क्रियान्वयन में आ रही चुनौतियों पर प्रेजेंटेशन दिया। बैठक में यह भी सामने आया कि कई पेट्रोल, डीजल और सीएनजी वाहन बिना वैध फिटनेस प्रमाणपत्र के सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जिन पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

सख्ती से लागू होगी इलेक्ट्रिक वाहन नीति

मंत्री ने डीटीआईडीसी के प्रभावी वित्तीय प्रबंधन की सराहना करते हुए अधिकारियों को अप्रैल 2025 से लागू होने वाली नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति पर पुनः कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही, दिल्ली में मुकुंदपुर से मौजपुर, आरके आश्रम से जनकपुरी पश्चिम और एरोसिटी से तुगलकाबाद तक नई मेट्रो लाइनों की प्रगति की समीक्षा करते हुए इनके शीघ्र पूरा होने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली को जाम और प्रदूषण से मुक्त करने के लिए यह जरूरी है कि सभी नियमों का सख्ती से पालन हो और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई में कोई ढिलाई न बरती जाए।

CG News: छत्तीसगढ़ के इस गांव में रहस्यमयी बीमारी का खौफ…दो माह में 8 लोगों की हुई मौत