India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी अब “गाली-गलौज वाली पार्टी” बन गई है और दिल्ली चुनाव में धनबल का सहारा ले रही है।

‘जुगलबंदी’ का किया खुलासा

केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी दिल्ली की जनता को खरीदने के लिए कैश, जूते, साड़ी और सोने की चेन तक बांट रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि दिल्ली की जनता बिकाऊ नहीं है और बीजेपी को इसका करारा जवाब मिलेगा। केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर ‘जुगलबंदी’ का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों पार्टियां एक-दूसरे का समर्थन कर रही हैं। उन्होंने राहुल गांधी के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्हें गाली दी गई थी। हालांकि, केजरीवाल ने राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया और कहा कि उनकी प्राथमिकता देश को बचाना है, जबकि कांग्रेस अपनी पार्टी को बचाने में लगी हुई है।

पत्नी के जाने से परेशान था शख्स, इंस्टाग्राम पर लाइव आकर किया सुसाइड; बोला- पत्नी ने की जिंदगी खराब

 

बीजेपी का पलटवार

बीजेपी के आईटी प्रमुख अमित मालवीय ने केजरीवाल के इन आरोपों पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को पहले अपनी नई दिल्ली सीट बचाने की चिंता करनी चाहिए। मालवीय के इस बयान के बाद दोनों पार्टियों के बीच बयानबाजी और तीखी हो गई है।

सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी का हमला

आम आदमी पार्टी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से भी बीजेपी पर निशाना साधा गया। पार्टी ने लिखा कि बीजेपी खुलेआम कह रही है कि वह पैसे फेंककर दिल्ली की जनता को खरीद लेगी। इस पर आम आदमी पार्टी ने जनता से अपील की कि वे बीजेपी को बता दें कि दिल्ली वाले बिकाऊ नहीं हैं।

राजस्थान में दर्दनाक हादसा; चाइनीज मांझे से युवक का कटा हाथ और गला, गुस्से से भड़के परिजन