India News (इंडिया न्यूज), Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी सत्ता बनाने के लिए सभी पार्टियां दिल्ली की जनता को लुभावाने के लिए एक के बाद एक घोषणाओं का ऐलान कर रही है। इस बीच कांग्रेस ने भी अपनी चाल चल दी है और AAP के नक्श कदम पर चल निकली है। कांग्रेस ने AAP की ‘महिला सम्मान योजना’ के जवाब में ‘प्यारी दीदी योजना’ का ऐलान कर दिया है।

इस देश के प्रधानमंत्री बन गए Meme मैटेरियल, करियर पर दाग…गंदी बेइज्जती, भारत से पंगा लेने की ऐसी सजा?

दिल्ली की महिलाओं से कांग्रेस ने किया वादा

प्यारी दीदी योजना ‘Pyari Didi Yojana’ के तहत कांग्रेस ने वादा किया है कि दिल्ली में सत्ता बनने के बाद महिलाओं को 2500 रुपये देगी। इस योजना का ऐलान कर्नाटक के डिप्टी CM और कांग्रेस ने डीके शिवकुमार ने दिल्ली में की है। शिवकुमार ने अपने संबोधन में दिल्ली की जनता को कहा कि कर्नाटक में महिलाओं को योजना का लाभ मिल रहा है। दिल्ली में सत्ता में आएंगे तो पहली कैबिनेट में इस योजना का लागू करेंगे। मैं दिल्ली कर्नाटक मॉडल की तरह ‘प्यारी दीदी योजना’ का ऐलान करने के लिए आया हूं।

देश के योद्धाओं की वीर गाथा को शौर्य सम्मान का सलाम, शहीद कैप्टन मनोज पांडे, शहीद सिपाही नरेंद्र कुमार तिवारी समेत कई जवान सम्मानित

महिलाओं के लिए मिला हथियार

इसके बाद देवेंद्र यादव दिल्ली की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली की महिलाओं के लिए हमारे पास क्या है। अब उनके पास एक हथियार है। हमने पहले भी किया है और आगे भी करेंगे। शीला जी ने 15 साल कुशल नेतृत्व से दिल्ली को संवारने का काम किया है और हमारा फर्ज है कि इसे आगे बढ़ाएं और उनसे प्रेरणा लें। बता दें कि इससे पहले AAP ने ‘महिला सम्मान योजना’ के तहत दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा किया है। इस योजना के लिए सरकार ने प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।