India News (इंडिया न्यूज), Delhi Vidhan Sabha Election 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले अपने आवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। पार्टी नेताओं के साथ फिलहाल केजरीवाल की बैठक खत्म हो चुकी है। बैठक खत्म होने के बाद उन्होंने BJP पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान जारी किया है।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक
केजरीवाल ने BJP पर तंज कसते हुए कहा कि हमारी पार्टी ने चुनावी सॉन्ग लॉन्च कर दिया है। यह गाना सबको पसंद आएगा। देश में एक गाली गलौच पार्टी है। उस पार्टी के नेताओं को भी आप के चुनावी कैंपेन का सॉन्ग पसंद आने वाला है। वो कमरे बंद करके इसे सुन सकती हैं और थिरक भी सकते हैं।
AAP का कैम्पेन सॉन्ग लॉन्च
आपको बता दें कि हाल ही में AAP ने चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही अपना चुनावी कैम्पेन सॉन्ग लॉन्च कर दिया है। पार्टी ने गाने ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ की थीम पर कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है। इस गाने में दिल्ली सरकारी की योजनाओं का ज्रिक किया गया है। केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली और देश के लोगों को ये गाना समर्पित कर रहे हैं। शादियों में, बर्थडे में इस गाने को बजाइए और खुश रहिए।