India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather News: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार गंभीर होता जा रहा है। बृहस्पतिवार को राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 325 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। इसके साथ ही यह दिन इस सीजन का सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम विभाग ने अगले छह दिनों तक हवा की गुणवत्ता में सुधार की संभावना से इनकार किया है।
दिल्ली का AQI कैसा जानें ?
सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को दिल्ली का एक्यूआई 303 था, जो बृहस्पतिवार को बढ़कर 325 हो गया। स्विस ऐप आईक्यू एयर के अनुसार यह आंकड़ा 315 रहा। दिल्ली के 39 में से 31 मॉनिटरिंग स्टेशनों ने हवा को ‘बहुत खराब’, सात ने ‘खराब’ और बवाना क्षेत्र ने ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया। हालांकि, पूरे एनसीआर में हवा की स्थिति समान रही, लेकिन कोई भी इलाका ‘गंभीर’ श्रेणी से ऊपर नहीं पहुंचा।
UP Weather: सर्दियों का सितम शुरू! तापमान में भारी गिरावट दर्ज, घने कोहरे पर अलर्ट जारी
कोहरे ने घटाई देखने की क्षमता
बृहस्पतिवार को दिल्ली में इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा और स्मॉग देखने को मिला, जिससे सफदरजंग की दृश्यता 600 मीटर और आईजीआई एयरपोर्ट की दृश्यता 1300 मीटर तक दर्ज की गई दिल्लीवासियों को फिलहाल स्मॉग और ठंड के इस मिश्रण का सामना करना पड़ेगा। विशेषज्ञों ने चेताया है कि हवा की गुणवत्ता में सुधार के आसार फिलहाल नहीं हैं, जिससे स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।