India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में अचानक मौसम बदल गया है। शनिवार देर शाम भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आंधी और बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था। इसके बाद शनिवार-रविवार (24-25 मई) की रात करीब 1 बजे तेज हवाओं, गरज और बिजली के साथ भारी बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि, कई इलाकों में जलभराव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर पेड़ गिरने की भी सूचना है।

मौसम विभाग ने जारी की थी ये चेतावनी

मौसम विभाग ने बीते दिन दिल्ली, पंजाब, यूपी, हरियाणा और राजस्थान के कई जिलों में 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने, भारी बारिश, आंधी की चेतावनी दी थी। इसके तहत दिल्ली-एनसीआर में भी रेड अलर्ट जारी किया गया था। अलर्ट जारी करने के कुछ ही घंटों में दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली। जलभराव से यातायात पर भी असर भारी बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। मिंटो रोड, हुमायूं रोड, शास्त्री भवन जैसे इलाकों में पानी भर गया। मिंटो ब्रिज पर एक कार के पानी में डूब जाने की भी जानकारी सामने आई है। जलभराव के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ है।

‘मेरे परिवार वालो को परेशान और बदनाम…’, अपने 12 साल के रिलेशनशिप को लेकर ये क्या बोल गए तेज प्रताप यादव, सुन दंग रह गया हर शख्स

हवाई यातायात भी हुई प्रभावित

खराब मौसम के कारण हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तेज आंधी और भारी बारिश के कारण 100 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं। आंधी के दौरान 25 से अधिक उड़ानों का रूट डायवर्ट किया गया। इंडिगो ने एक्स पर जानकारी दी है कि दिल्ली में खराब मौसम के कारण हवाई उड़ानें प्रभावित हुई हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जान लें। IMD के अलर्ट के बाद एयर इंडिया ने भी कल रात एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें कहा गया कि अमृतसर, चंडीगढ़ और दिल्ली से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। स्पाइस जेट ने भी ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए लिखा, “दिल्ली में खराब मौसम के कारण सभी प्रस्थान/आगमन और उनसे जुड़ी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति पर नजर रखें।”

Operation Sindoor के बाद अब इस चीज ने पाक में मचाई तबाही, अचानक हर तरफ बहने लगी लाशें, इस्लामिक देश में मचा हंगामा