India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: राजधानी दिल्ली में इन दिनों कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में है। बता दें, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अनुमान लगाया है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी, साथ ही न्यूनतम तापमान में गिरावट का सिलसिला बुधवार से शुरू होकर शुक्रवार तक 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में कब रहेगा मौसम साफ? 11 जनवरी से आएगा मौसम में बड़ा बदलाव, जानें ताजा अपडेट

जानें IMD की ताजा अपडेट

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र, सफदरजंग वेधशाला ने बीते मंगलवार को अधिकतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से 2.8 डिग्री अधिक था। वहीं दूसरी तरफ, न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक दर्ज की गई है। बुधवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। धुंध कोहरे के कारण तड़के दिल्ली में आवाजाही में परेशानी खड़ी हो रही है, जिससे विजिबिलिटी घटकर 150 मीटर तक पहुंच गई। इस वजह से 25 ट्रेनें देरी से चलीं और 300 फ्लाइट्स प्रभावित हुईं। ऐसे में, कोहरे और ठंड के इस डबल प्रकोप ने लोगों की दैनिक दिनचर्या को बाधित कर दिया है।

AQI में दिखा मामूली सुधार

इसके अलावा, दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में भी थोड़ा सुधार हुआ है। मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 296 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। पिछले सप्ताह AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में था। आने वाले कुछ दिनों पर अनुमान लगाते हुए आईएमडी का कहना है कि 9 और 10 जनवरी को ठंड और बढ़ सकती है। इसके साथ ही मकर संक्रांति से पहले हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है।

12 जनवरी से शुरू होगा स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन, रोजगार और कौशल विकास पर सरकार का बड़ा कदम