India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली में ठंड और प्रदूषण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बढ़ती ठंड और जहरीली हवा के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। ऐसे में, प्रदूषण का स्तर खतरनाक बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, गुरुवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 478 रिकॉर्ड किया गया।

Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं व पर्यटकों को 300 बेड वाली डीलक्स डॉर्मेटरी में मिलेंगी उच्च स्तरीय सुविधाएं,जल्द शुरू होगा कार्य

32 केंद्रों पर AQI हुआ काफी गंभीर

बता दें, दिल्ली के 36 निगरानी केंद्रों में से 32 केंद्रों पर वायु गुणवत्ता ‘अति गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई। इसके साथही, कई क्षेत्रों में AQI 480 के पार भी पहुंच गया है। रिकॉर्ड के अनुसार, आनंद विहार, बवाना, बुराड़ी, द्वारका, आईटीओ और जहांगीरपुरी जैसे इलाकों में प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा दर्ज किया गया। विशेषज्ञों का कहना है कि धीमी हवा की गति और ठंड के कारण प्रदूषक कण वायुमंडल में फंसे हुए हैं, जिससे प्रदूषण और धुंध बढ़ रही है। दूसरी तरफ, सुबह के समय धुंध छाई रहती है, जिससे विजिबिलिटी कम हो रही है।

21 दिसंबर तक अलर्ट जारी

बताया गया है कि, मौसम विभाग ने 19 और 20 दिसंबर के लिए दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 21 दिसंबर को येलो अलर्ट रहेगा। फिलहाल, सरकार और विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय सतर्कता बरतनी चाहिए। बच्चों और बुजुर्गों को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है। प्रदूषण को देखते हुए जरूरत पड़ने पर मास्क का इस्तेमाल करें और सुबह-शाम बाहर निकलने से बचें।

Bihar Weather: पहले ठंड और अब कोहरे का भारी कहर! लोगों की बढ़ी परेशानी, IMD का अलर्ट