India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Today:फरवरी के अंत में गर्मी बढ़ने के बाद, दिल्ली-एनसीआर में अचानक मौसम ने करवट ली है। बीते 24 घंटों में हल्की बारिश, बादलों और तेज ठंडी हवाओं ने एक बार फिर सर्दी का अहसास करा दिया है। जहां कुछ दिन पहले अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका था, वहीं अब यह 24 डिग्री सेल्सियस पर लुढ़क गया है।
ठंडी हवाओं से कंपकंपाई दिल्ली
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आरके जेनामणि के मुताबिक, तेज हवाओं (20-30 किमी/घंटा) और लगातार बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट आई है। बीते दिनभर धूप नहीं निकली, जिससे ठंड का अहसास और बढ़ गया। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण बारिश का अलर्ट था, लेकिन बारिश हल्की रही।
दो दिन और बरसेंगे बादल, 5 मार्च तक नहीं मिलेगी राहत
मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल (29 फरवरी व 1 मार्च) दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में हल्की बारिश जारी रहेगी। इसके अलावा, 2 मार्च से 5 मार्च तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और ठंडी हवाएं चलती रहेंगी। दिनभर तेज धूप निकलने की संभावना नहीं है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस दौरान तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट हो सकती है। फिलहाल, 5 मार्च तक मौसम में बदलाव जारी रहेगा और तापमान बढ़ने के कोई संकेत नहीं हैं।
पटना समेत बिहार के कई जिलों में आधी रात को कांपी धरती,इधर उधर भागने लगे लोग
वायु गुणवत्ता खराब, लेकिन गुरुग्राम में हालात बेहतर
बारिश और ठंडी हवाओं के बावजूद दिल्ली की हवा खराब बनी हुई है। दिल्ली का AQI 315 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। हालांकि, गुरुग्राम (AQI 106) में हवा अपेक्षाकृत साफ रही।
ठंड से बचने के लिए क्या करें?
– हल्की ठंड को देखते हुए गर्म कपड़े पहनें।
– AQI खराब होने से अस्थमा और सांस के मरीज मास्क पहनकर बाहर निकलें।
– बारिश और ठंडी हवाओं से बचने के लिए सावधानी बरतें।
मौसम की ये ठंडक 5 मार्च तक बनी रह सकती है, जिसके बाद ही धूप निकलने की संभावना है।