India News (इंडिया न्यूज)Delhi Weather Update: दिल्ली समेत एनसीआर में शनिवार दोपहर को अचानक से मौसम बदल गया। दोपहर से ही नोएडा के आसमान में बादल छाए हुए थे। उसके बाद शाम होते ही झमाझम बारिश देखने को मिली। बता दें, सुबह से गर्मी से परेशान शहरवासियों को इस बदलाव से काफी राहत मिली है।

भीगे चिया सीड्स vs भीगे बादाम कौन है ज्यादा फायदेमंद?

शनिवार के लिए मौसम विभाग का अनुमान

मौसम विभाग ने आज के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है, जिसमें आंधी और बारिश का अनुमान है। इस दरम्यान हवा की स्पीड 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है, वहीँ, कुछ इलाकों में यह 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।

उत्तर प्रदेश में बारिश और तेज हवाएं जारी

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज अब पूरी तरह बदल गया है। बीती रात से ही कई जिलों में तेज हवाएं और बारिश हो रही है। लखनऊ समेत प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी इलाकों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक इन इलाकों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। खासकर गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर जैसे जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। प्रयागराज, वाराणसी, अमेठी, लखनऊ, बाराबंकी आदि जिलों में भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। इस बारिश से तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी कम होगी।

दुनिया में इस देश की महिला आर्मी हैं सबसे खतरनाक, नाम सुन थर-थर कांपते हैं दुश्मन