India News (इंडिया न्यूज),  Delhi Weather: जितनी तेज गर्मी दिल्ली में पड़ रही थी उतनी ही तेज अब बारिश भी दिल्ली में हो रही है। दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में भी तेज हवाओं संग बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया है। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले 15 घंटों के दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और लगातार तेज हवाएं चलेंगी इसका अलर्ट जारी हुआ है। इस दौरान हवा की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी। कभी-कभी इसके 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की उम्मीद है। मौसम विभाग का कहना है कि 16 मई को दिल्ली में मौसम में बड़ा बदलाव देखा जा सकता है। तेज हवाएं चलेंगी और बारिश होगी।

14 और 15 मई को भी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने 14 और 15 मई को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और लगातार तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक हवा की गति 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की उम्मीद है। कभी-कभी हवा की गति 35 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है। इन दोनों दिनों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री जबकि न्यूनतम 27 से 29 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में भी मौसम कमोबेश ऐसा ही बना रहेगा।

‘चौकीदार कायर बा..’, सीजफायर के बाद Neha Singh Rathore ने गाया नया गाना, केंद्र सरकार पर साधा निशाना, सोशल मीडिया पर मचा हाहाकार

आंधी और बारिश से मौसम में बड़ा बदलाव

इस हफ्ते मौसम गर्म रहेगा लेकिन अचानक आंधी और बारिश से मौसम में बड़ा बदलाव भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने 16 मई को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। बहुत हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे देखने को मिल सकती है। आंधी के दौरान हवा की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इससे गर्मी से राहत मिलेगी।

इन 3 तारीखों को भारत-पाक के बीच होगा कुछ बड़ा, स्वामी यो ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, Video देख आंखों के नीचे छा जाएगा अंधेरा