India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Women Scheme 2500: दिल्ली में नई सरकार बनने के बाद राजनीतिक गहमागहमी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी की विधायक और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात कर महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने के वादे पर चर्चा की। इस दौरान आप विधायकों ने प्लेकार्ड लेकर सरकार से इस योजना को जल्द लागू करने की मांग की।
CM योजना को लेकर दिया ये आश्वासन
आतिशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च तक महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने का वादा किया था। हमने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इस घोषणा को जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार इस योजना को लागू करने के लिए 99 प्रतिशत तैयार है और 8 मार्च तक महिलाओं के खातों में पैसे पहुंच सकते हैं। दिल्ली में नई सरकार बनने के बाद से ही विपक्ष और सत्ताधारी दल के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं। इस मुलाकात को आम आदमी पार्टी की ओर से महिलाओं के हक के लिए एक अहम कदम बताया जा रहा है।