India News (इंडिया न्यूज),Delhi Zoo News: दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली के चिड़ियाघर में गुवाहाटी से विलुप्तप्राय प्रजाति के नर गैंडे और बंगाल टाइगर को लाया जा रहा है। साथ ही धनेश नाम का एक दुर्लभ पक्षी भी लाया जाएगा, जो पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण बनेगा।

वन्यजीव एक्सचेंज प्रोग्राम से होगा लाभ

वाइल्डलाइफ एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत गुवाहाटी चिड़ियाघर से ये वन्यजीव दिल्ली ज़ू में भेजे जा रहे हैं। दिल्ली ज़ू में वर्तमान में केवल दो मादा गैंडे हैं और अब नर गैंडे के आने से इनके प्रजनन की संभावनाएं बढ़ गई हैं। गौरतलब है कि दिल्ली ज़ू में आज तक किसी गैंडे का जन्म नहीं हुआ है, इसलिए यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

दिल्ली से गुवाहाटी जाएंगे मादा टाइगर और गैंडा

वहीं, दिल्ली ज़ू से एक मादा टाइगर और मादा गैंडा को गुवाहाटी भेजा जा रहा है। गुवाहाटी चिड़ियाघर में सभी बंगाल टाइगर नर हैं, इसलिए मादा टाइगर के वहां पहुंचने से टाइगर के प्रजनन की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं।

विशेष इंतजाम और जांच प्रक्रिया

गुवाहाटी चिड़ियाघर के डॉक्टरों ने तीन दिन पहले दिल्ली आकर मादा टाइगर और मादा गैंडे की जांच की थी। अब इन्हें गुवाहाटी ले जाने के लिए दिल्ली ज़ू की टीम विशेष इंतजाम के साथ रवाना हो गई है। साथ ही, दिल्ली ज़ू से नीला पीला मकाओ (तोता) और काला मृग भी गुवाहाटी भेजे गए हैं।

पिछले प्रयास रहे असफल

दिल्ली ज़ू में पिछले चार वर्षों से गैंडे के लिए नर की व्यवस्था करने के प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन यूपी और पटना के चिड़ियाघरों से नर गैंडा नहीं मंगवाया जा सका था। अब गुवाहाटी से गैंडा लाने के बाद उम्मीद है कि दिल्ली ज़ू में गैंडे का प्रजनन सफल हो सकेगा।

Delhi Crime News: बाइक छोड़कर भागा युवक, पुलिस ने बरामद किए 500 कारतूस

Delhi AIIMS News: एम्स में जल्द शुरू होगी रोबोटिक किडनी प्रत्यारोपण की सुविधा