India News (इंडिया न्यूज), Firecrackers Ban in Delhi 2025: विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली सरकार जहां दिल्लीवासियों को एक के बाद एक लाभ योजनाओं की सौगात दे रही है तो वहीं, हाल ही में AAP ने दिल्ली के लोगों को बड़ा झटका दे दिया है, जिसके चलते दिल्ली की जनता नए साल के जश्न पर पटाखे नहीं जला पाएगी।
Delhi News: सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल और आतिशी को मानहानि केस में दी राहत
जानिए डिटेल में
जानकारी के मुताबिक, खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, AAP ने साल 2025 में पटाखे जलाने पर बैन लगा दिया है। साथ ही, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने लेकर आदेश में भी जारी कर दिए हैं। दिल्ली सरकार ने ये फैसला दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण लेकर लिया है।हाल ही में दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पटाखों को लेकर जानकारी दी है। इसी के चलते दिल्ली में पूरे साल पटाखों के जलाने, बेचने और भंडारण करने पर पूरे साल पाबंदी रहगी। प्रदूषण की वजह से AAP ने 1 जनवरी के जश्न के चलते पटाखे पर बैन लगा दिया है। ऐसे में, दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने सूचित करते हुए कहा है कि दिल्ली की खराब हवा की वजह से दिल्ली-NCR में चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) का चौथा चरण लागू कर दिया है।
दिल्ली सरकार की कड़ी पाबंदी
इसी के साथ आतिशी सरकार ने पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और ऑनलाइन बेचने पर पाबंदी लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह पाबंद तभी प्रभावी होगी, जब NCR से जुड़े इलाके भी इसे लागू करेंगे। राजस्थान ने भी NCR से जुड़े इलाकों में पटाखों के जलाने में पाबंदी लगा रखी है। इसलिए हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सरकार भी हमारे इस फैसले में हमारा साथ दें।
Ujjain News: पिता के निधन के बाद 5 वर्षीय बाल आरक्षक को SP ने सौंपा नियुक्ति पत्र! पढ़ें खबर