India News (इंडिया न्यूज), Delhis IGI Airport: दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक घर की छत पर विमान के कुछ टुकड़े मिलने से हड़कंप मच गया। घटना 2 सितंबर की रात करीब 9:30 बजे की है, जब इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) से उड़ान भरने वाली एक फ्लाइट के टुकड़े वसंत कुंज में गिरे। इस घटना की सूचना मिलते ही मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी।

डीजीसीए ने दिए जांच के आदेश

सूचना मिलने के बाद पुलिस और अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंचीं और प्रारंभिक जांच में पता चला कि ये टुकड़े किसी विमान के इंजन के हो सकते हैं। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मामले की जांच के आदेश दिए। सूत्रों के अनुसार, ये टुकड़े एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-145 के हो सकते हैं, जिसने इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी।

प्रिकॉशनरी लैंडिंग से यात्री सुरक्षित

जैसे ही वसंत कुंज में टुकड़े गिरने की जानकारी मिली, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को तुरंत इस फ्लाइट की पहचान कर पायलट को सतर्क किया गया। एहतियात के तौर पर फ्लाइट की तत्काल प्रिकॉशनरी लैंडिंग कराई गई। सूत्रों के अनुसार, विमान में सवार सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं।

जांच जारी

इस घटना के बाद डीजीसीए और अन्य संबंधित एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान के इंजन के ये टुकड़े कैसे टूटे और गिरे। एयरलाइन ने फिलहाल किसी भी प्रकार की पुष्टि से इनकार किया है।

Narela Firing Case: नरेला में ताबड़तोड़ गोलीबारी, प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, दो घायल

Delhi NCR News: प्याज की कीमतों पर राहत, दिल्ली-एनसीआर में 35 रुपये किलो मिलेगा प्याज