India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: संभल की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर और राजस्थान के अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह में शिव मंदिर होने के दावे के बाद अब हिंदू सेना ने राजधानी दिल्ली की जामा मस्जिद पर बड़ा दावा किया है। आपको बता दें कि हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) के डायरेक्टर जरनल को पत्र लिखकर जामा मस्जिद का सर्वे की मांग की है।
दुनिया के सामने आ जाएगी
आपको बता दें कि हिंदू सेना ने बड़ा दावा किया है कि जामा मस्जिद की सीढ़ियों में कृष्ण मंदिर की मूर्तियों के अवशेष मौजूद है। हिंदू सेना ने अपने दावा किया है कि इसका प्रमाण औरंगजेब नामा में औरंगजेब पर लिखी साकी मुस्तक खान की किताब ‘मसीर-ई-आलमगीरी’ में लिखा है। हिंदू सेना चाहती है की राजधानी दिल्ली की जामा मस्जिद का सर्वे हो और उन मूर्तियों को बाहर निकाले फिर से मंदिरों में स्थापित करे। साथ ही औरंगजेब की क्रूरता और मंदिर तोड़ने की सच्चाई भी दुनिया के सामने आ जाएगी।
जामा मस्जिद कि सीढ़ियों में हैं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिंदू सेना ने भारतीय पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर जरनल को लिखे पत्र में बड़ा दावा किया है कि औरंगजेब ने जोधपुर और उदयपुर के कृष्ण मंदिरों को तोड़कर ध्वस्त किए था। राजधानी दिल्ली में जामा मस्जिद की सीढ़ियों में मूर्तियों के अवशेष मौजूद हैं। इसका प्रमाण साकी मुस्तक खान की किताब ‘मसीर-ई-आलमगीरी’ में मिलता है। किताब में लिखा है कि रविवार (मई 24-25, 1689) को खान जहां बहादुर जोधपुर से मंदिरों को तबाह करके लौटा था। औरंगजेब की जीवनी में लिखा हुआ है कि खान जहां बहादुर ने मंदिरों को तोड़ा, लूटा और प्रतिमाओं को भी खड़ित किया। खान जहां बहादुर के इस काम से बादशाह खुश हुआ। उसके बाद बैल गाड़ियों से टूटी हुई मूर्तियों के अवशेष दिल्ली रवाना हो गए, जो अब जामा मस्जिद कि सीढ़ियों में हैं।
अगर आपके सामने भी आ जाए किसी को लकवा तो तुरंत करें ये 5 काम, टाइम रहते बचा सकेंगे मरीज का वो हिस्सा