Dengue in Delhi तीन सप्ताह में 9 लोगों ने तोड़ा दम
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Dengue in Delhi दिल्ली में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। नगर निगम की लाख कोशिशों के बाद भी मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं हो रही है। पिछले एक सप्ताह में दिल्ली के भीतर डेंगू के 1171 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि इस साल में अभी तक डेंगू के 2708 नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, पिछले तीन सप्ताह में 3 लोगों की डेंगू से मौत हुई है। दक्षिणी निगम के मुताबिक अभी तक दिल्ली में डेंगू से 9 लोगों की मौत हो चुकी है।
Dengue in Delhi आप और भाजपा एक दूसरे को कोस रहे
दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा एक दूसरे पर हमलावर हैं। निरंतर डेंगू की संख्या में हो रहे इजाफे को लेकर दक्षिणी दिल्ली के महापौर मुकेश सूर्यान ने दिल्ली सरकार पर डेंगू की रोकथाम के लिए गैर-जिम्मेदार होने का आरोप लगाया है।
महापौर का कहना है कि निगम अपनी जिम्मेदारी अच्छे तरीके से निभा रही है, लेकिन दिल्ली में जिस तरह से डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। उससे साफ जाहिर है कि डेंगू की रोकथाम में लापरवाही बरती जा रही है।
Dengue in Delhi सरकार लोगों को कर रही जागरूक
दिल्ली सरकार डेंगू से बचाव के लिए लोगों को लगातार जागरूक कर रही है। प्रत्येक रविवार को डेंगू के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम से लोगों को जोड़ा जा रहा है।
इसके तहत निगम के डोमेस्टिक बिल्डिंग चेकर्स वर्कर्स लगातार घर-घर जाकर डेंगू के लार्वा की जांच कर रहे हैं, साथ ही दवाइयों का छिड़काव और फॉगिंग भी कर रहे हैं।
Also Read : उत्तर प्रदेश और हरियाणा की लापरवाही से हो रहा जल दूषित : दिल्ली जल बोर्ड
Connect With Us : Twitter Facebook