India News (इंडिया न्यूज),Delhi: कोहरा एक बार फिर यात्रियों के लिए काफी परेशानी लेकर आया है। आपको बता दें कि इसका असर यातायात व्यवस्था पर भारी पड़ रहा है। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में पड़ने वाले इस कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार को थाम दिया है। वहीं, राष्ट्रीय सड़क मार्ग पर भी वाहनों की चाल को थामा है। इस वजह से मुसाफिरों की परेशानी काफी बढ़ गई है। वहीं, सुबह के समय एयरपोर्ट से भी विमानों की आवाजाही में विशेष सावधानी बरती जा रही है। दृश्यता घटने की वजह से विमानों पर इसका असर देखने को मिल रहा है।
देरी से संचालित हुई
आपको बता दें कि उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड की ठिठुरन के साथ ही रेलवे ट्रैक पर कोहरा की वजह से लोगों की काफी परेशानी बढ़ गई है। लगातार ट्रेन दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर 2-4 घंटे की देरी से पहुंच रही है। इसकी वजह से वापसी दिशा में भी जाने वाली ट्रेन अपने नियत समय पर रवाना होने की जगह परिवर्तित समय से चल रही है। ट्रेनों की इस लेटलतीफी की वजह से यात्री भी हलकान हो गए है। हालांकि रेलवे ने फॉग डिवाइस लगाकर कुछ राहत देने का भी काम किया है। उधर, दिल्ली एयरपोर्ट से भी 30 से ज्यादा विमान विभिन्न वजहों से देरी से संचालित हुई।
2 घंटे की देरी से चली
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 10 दिनों से लगातार ट्रेनों की लेटलतीफी बढ़ रही है। इसका मुख्य वजह रेलवे कोहरा को मान रहा है। रविवार को सुबह 6 बजे तक दिल्ली पहुंचने वाली 35 से अधिक ट्रेन देरी का शिकार हुई। इनमें मुख्य रूप से पतालकोट एक्सप्रेस करीब 4 घंटे की देरी से चली। इसी तरह गोंडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 घंटे 5 मिनट लेट हुई। कालिंदी एक्सप्रेस करीब ढाई घंटे वहीं पूर्वा 2 घंटे, काशी विश्वनाथ ढाई घंटे, कालिंदी करीब 3 घंटे, फरक्का पौने 2 घंटे की देरी से चली।