India News (इंडिया न्यूज), Delhi Politics: दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशी प्रवासियों के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सियासी जंग छिड़ गई है। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के आरोपों पर आप विधायक दिलीप पांडे ने पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और बीजेपी अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए झूठे आरोप लगा रही हैं।
जिम्मेदारी से बच नहीं सकती बीजेपी- दिलीप पांडे
बताया गया है कि, दिलीप पांडे ने कहा कि अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई करना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। उनका ये आरोप है कि बीजेपी का यह दोहरा रवैया है, जिसमें वह खुद की गलतियों को छिपाने के लिए आप सरकार पर दोष मढ़ रही है। उन्होंने ये भी कहा, “बांग्लादेश और भारत के बीच 4000 किलोमीटर की सीमा की सुरक्षा गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी है, जो सीधे अमित शाह के अधीन है।”
हरदीप पुरी के बयान पर कही ये बात
पांडे ने आगे कहा कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी संसद में रोहिंग्याओं को बसाने की बात स्वीकार कर चुके हैं। बता दें, उन्होंने रोहिंग्याओं को पुलिस सुरक्षा और ईडब्ल्यूएस फ्लैट देने का बयान सोशल मीडिया पर साझा किया। इसके बावजूद बीजेपी नेता आप पर रोहिंग्या और बांग्लादेशी बसाने का आरोप लगा रहे हैं। इसके अलावा, दिलीप पांडे ने बीजेपी नेताओं से सवाल किया कि वे अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए झूठे आरोप क्यों लगा रहे हैं। उन्होंने कहा, “जब बीजेपी अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम होती है, तो वह दूसरों पर दोष मढ़ देती है।”
Delhi Assembly Elections 2025: AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की अंतिम सूची