India News (इंडिया न्यूज),Drugs Smuggling Case: दिल्ली में नए साल के जश्न की तैयारी काफी तेजी से चल रही है। पुलिस भी ड्रग्स माफिया की कमर तोड़ने के लिए मुस्तैद है। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस 3 नशा तस्करों के पास से 4 किलो चरस बरामद किया है। चरस की मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 करोड़ रुपये के आसपास बताई गई है। बरामद चरस को ‘मलाणा क्रीम ब्लैक गोल्ड’ भी कहा जाता है। क्राइम ब्रांच की टीम ने नशा तस्करी की सूचना मिलने के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया।

तीनों तस्करों को धर दबोचा

आपको बता दें कि सूचना थी कि हिमाचलसे भारी मात्रा में चरस दिल्ली लाया जा रहा है। राजधानी दिल्ली से चरस को गोवा भेजे जाने की तैयारी थी। सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम अलर्ट हो गई। नशा तस्करों को पकड़ने के लिए संदिग्ध गाड़ियों पर नजर रखी जाने लगी। चेकिंग के दौरान क्राइम ब्रांच ने 1 गाड़ी रुकवाई। गाड़ी की तलाशी लेने पर चरस का जखीरा बरामद हुआ। पूछताछ के बाद पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर चरस को गोवा पहुंचाने की फिराक में थे।

महाकुंभ से पहले मशहूर इलाहाबादी अमरूद से गुलज़ार हुई संगम नगरी, श्रद्धालुओं को मिलेगी रसगुल्ले जैसी मिठास