India News (इंडिया न्यूज), Drugs Smuggling: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पर कस्टम विभाग ने ड्रग तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। कस्टम की टीम ने 897 ग्राम कोकेन के साथ एक ब्राजीलियाई नागरिक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 13 करोड़ 45 लाख रुपये आंकी गई है।
Delhi Crime: दिल्ली में 8 करोड़ की हेरोइन बरामद! बांग्लादेशी नागरिक और महिला गिरफ्तार
जानें कैसे पकड़ा गया तस्कर
रिकॉर्ड के अनुसार, 26 दिसंबर को फ्लाइट AF453 से दिल्ली पहुंचे ब्राजीलियाई नागरिक को कस्टम टीम ने ग्रीन चैनल पार करते समय रोका। बता दें, संदिग्ध व्यवहार के आधार पर उसकी विस्तृत जांच की गई, जिसमें उसके पास कोकेन से भरे 34 कैप्सूल बरामद हुए। खड़ी पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसने कोकेन से भरे और भी कैप्सूल निगल रखे हैं। इसके अलावा, मेडिकल जांच में 57 और कैप्सूल बरामद हुए। इसके बाद कस्टम टीम ने तस्कर को तुरंत हिरासत में लेकर अस्पताल भेजा, जहां मेडिकल प्रक्रिया के जरिए उसके पेट से 57 और कैप्सूल निकाले गए साथ ही इन 91 कैप्सूल से कुल 897 ग्राम सफेद पाउडर मिला, जिसे जांच में कोकेन पाया गया।
एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई
बता दें, बरामद कोकेन को जब्त कर आरोपी को नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्स्टांसेस (NDPS) एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।कस्टम विभाग ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और पता लगाया जा रहा है कि यह तस्करी का नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है। देखा जाए तो बढ़ती तस्करी पर चिंता करना स्वाभाविक है। इस मामले में कस्टम विभाग की यह बड़ी सफलता दिखाती है कि ड्रग तस्कर अब नई-नई रणनीतियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस घटना से सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है।
Breaking News: हिंदी भाषा को लेकर क्रिकेटर Ravichandran Ashwin का बड़ा बयान | BCCI | Team India