DU Admission 2021 बुधवार रात 12 बजे तक किया छात्रों ने आॅनलाइन अप्लाई
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
DU Admission 2021 दिल्ली विश्वविद्यालय(डीयू) में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए मारामारी जारी है। बुधवार रात 12 बजे तक छात्रों ने विभिन्न स्ट्रीम के लिए आॅनलाइन आवेदन किया। इसके बाद गुरुवार से दाखिले की अगली प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ज्ञात रहे कि डीयू में रिक्त सीटों के लिए पांच बार कटआॅफ लिस्ट जारी की गई थी। इसके साथ ही एक स्पेशल कट आॅफ लिस्ट भी जारी की गई है।
DU Admission 2021 कटआफ के बाद सीमित अवसर
यदि पांचवें कटआफ के बाद भी सीटें खाली रहीं तो डीयू स्पेशल ड्राइव के जरिये दाखिला देगा। स्पेशल ड्राइव के तहत पाठ्यक्रमों के सीटों की जानकारी डीयू की वेबसाइट पर अपलोड भी की जाएगी। दाखिला समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि स्पेशल ड्राइव में सीमित अवसर होंगे। ऐसे छात्र, जिन्हें किसी भी कटआफ में दाखिला नहीं लिया या जिन्होंने किसी भी कटआफ में दाखिला वापस लिया हो और अब तक दाखिला नहीं ले पाए हों, आवेदन कर सकते हैं।
DU Admission 2021 ये नहीं कर पाएंगे आवेदन
स्पेशल ड्राइव में वे छात्र जिन्होंने पिछले पांच कटआफ, स्पेशल कटआफ में दाखिला ले लिया है, वह आवेदन नहीं कर पाएंगे। ऐसे छात्र स्पेशल ड्राइव के लिए पात्र नहीं होंगे। स्पेशल ड्राइव में छात्र एक कालेज और एक पाठ्यक्रम में ही आवेदन कर सकते हैं। डीयू प्रशासन ने बताया कि यदि किसी पाठ्यक्रम की खाली सीटों के मुकाबले अधिक आवेदन आते हैं तो ऐसी स्थिति में मेरिट जारी की जाएगी।
DU Admission 2021 खेल कोटे से दाखिले शुरू
दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में खेल कोटे से दाखिले शुरू हो चुके हैं। जिन छात्रों के नाम रैंकिंग सूची में हैं, वो दाखिला पोर्टल के जरिए आवेदन करेंगे। डीयू ने स्पष्ट किया है कि इसके बाद आवेदन के लिए कोई दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। खेल कोटे से दाखिले के लिए विभिन्न श्रेणियों में कई चर्चित खिलाड़ियों ने आवेदन किया है। पुरूष वर्ग में कुल 24 खेलों में और महिला वर्ग में 23 खेलों में आवेदन मिले हैं।
DU Admission 2021 स्नातक प्रथम वर्ष का अकादमिक कैलेंडर जारी
दिल्ली विश्वविद्यालय(डीयू) ने स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों का अकादमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। प्रथम वर्ष की कक्षाएं 22 नवंबर से चलेंगी। प्रायोगिक परीक्षाएं 21 मार्च से छह अप्रैल 2022 तक होंगी। डीयू ने बताया कि सेमेस्टर ब्रेक महज तीन दिन का तीन से छह अप्रैल का होगा। प्रथम वर्ष के छात्रों का दूसरा सेमेस्टर सात अप्रैल 2022 से शुरू होगा। प्रायोगिक परीक्षाएं 26 जुलाई से चार अगस्त 2022 तक होंगी, जबकि परीक्षाएं पांच से 22 अगस्त तक होंगी।
Also Read : पुनीत राजकुमार के लिए शोक संदेश पर ट्रोल हुए Rajinikanth, लोग बोले- ‘आप से ये उमींद नहीं थी
Connect With Us : Twitter Facebook