India News (इंडिया न्यूज), DUTA Letter: दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (DUTA) ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखकर 12 दिल्ली सरकार वित्तपोषित कॉलेजों के शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन जारी करने की मांग की है। बता दें, DUTA ने चौथी तिमाही के लिए 285 करोड़ रुपये के अनुदान की भी मांग की है। इसमें 100 करोड़ रुपये (चौथी तिमाही का बजट, जिसे दिल्ली सरकार पहले ही पारित कर चुकी है) और 185 करोड़ रुपये की अब तक की कमी शामिल है।

PM Modi ने इस विदेशी महिला को दिया था बेशकीमती हीरा, कभी नहीं हुआ इस्तेमाल?

वेतन जारी नहीं होने से शिक्षकों की समस्या

ऐसे में, DUTA के अध्यक्ष प्रोफेसर अजय कुमार भागी ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा वित्तपोषित कॉलेजों में यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन दिल्ली सरकार द्वारा वित्तपोषित 12 कॉलेजों में अभी तक फंड की कमी के कारण यह प्रक्रिया लंबित है। दिसंबर महीने का वेतन भी इन कॉलेजों में अब तक जारी नहीं किया गया है। शिक्षकों की सैलरी जारी करने की मांग उठाई गई है। बता दें, DUTA ने उठाई दो मांगें। पहली, 12 कॉलेजों के शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन तुरंत जारी किया जाए। दूसरी, शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाए। DUTA ने जोर देकर कहा कि इन कॉलेजों को नियमित और पर्याप्त फंडिंग की जरूरत है, ताकि शिक्षकों और कर्मचारियों को समय पर वेतन मिल सके।

सरकार से फंडिंग की अपील

इसके साथ-साथ DUTA का कहना है कि पिछले कई वर्षों से यह 12 कॉलेज नियमित फंडिंग की कमी का सामना कर रहे हैं। सरकार द्वारा समय पर फंड जारी न करने से शिक्षकों और कर्मचारियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने उम्मीद जताई है कि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान देकर जल्द समाधान करेगी।

Virat Kohli ने लगातार 7 बार कर डाला ये कांड, एक सीरीज में जानबूझ कर रहे गलती? इस बात पर भड़के फैंस और एक्सपर्ट