India News (इंडिया न्यूज), Delhi Encounter: दिल्ली के द्वारका इलाके से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, सुबह सुबह ये इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। आपको बता दें, दिल्ली के द्वारका में सुबह-सुबह गोलियों की आवाज सुनकर लोगों की नींद उड़ गई और इलाके में सनसनी मच गई। बताया जा रहा है कि, पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को मुठभेड़ में घायल करने के बाद दबोच लिया है। दरअसल, ये घटना आज सुबह करीब 5 बजे जय विहार नाला रोड पर हुई।

  • इस तरह बदमाश को दबोचा
  • 5 राउंड हुई फायरिंग

25 अप्रैल को बनने जा रहा है दुर्लभ पंचग्रही महासंयोग! इन राशियों की चमंकेगी किस्मत, धन, योग और तरक्की के खुलेंगे दरवाज़े!

इस तरह बदमाश को दबोचा

वहीँ अपराधी का नाम अक्षय उर्फ ​​गोलू बताया जा रहा है। ये शख्स नजफगढ़ के धरमपुरा का रहने वाला है। पुलिस का कहन है कि, अक्षय पर लूट, स्नैचिंग, चोरी और आर्म्स एक्ट के 13 मामले दर्ज हैं। वहीँ वो नजफगढ़ थाने का घोषित अपराधी भी है। वहीँ पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि इनपुट मिला था कि अपराधी अक्षय विहार नाला रोड पर मौजूद है। उसके पास चोरी की मोटरसाइकिल भी है। नजफगढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उसे चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस ने उसे सरेंडर करने को कहा। लेकिन, सरेंडर करने की बजाय अक्षय ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। इस क्रॉस फायरिंग में अक्षय के बाएं पैर में गोली लग गई। वो घायल हो गया।

‘तुम जवान होते तो शादी करती…’ अपने ऑनस्क्रीन पिता की बनना चाहती थी दुल्हन, धोखेबाज पति को सबक सीखाने के लिए किया एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर, फिर ऐसा हुआ अंजाम कि…

5 राउंड हुई फायरिंग

वहीँ पुलिस अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी कि मुठभेड़ के दौरान अक्षय ने पुलिस ने दो राउंड गोलियां चलाईं। इस दौरान अपराधी को पुलिस की तीन गोलियां लगीं। वहीँ पुलिस ने बताया कि अक्षय को तुरंत काबू पा लिया है। उसके पास से एक पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए। घायल अक्षय को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जब ये जानवर अपने पार्टनर से बनाता है संबंध तो भूकंप से कांप जाती है धरती!