India News (इंडिया न्यूज),Elvish Yadav News: मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दिल्ली पुलिस ने उन्हें एक धोखाधड़ी के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। यह मामला HIBOX ऐप से जुड़ा हुआ है, जिसमें निवेशकों को गारंटेड रिटर्न का लालच देकर ठगा गया था। इस धोखाधड़ी में कुल 500 करोड़ रुपये की ठगी की गई है और 151 शिकायतें दर्ज हुई हैं।
Poverty Free State: CM योगी ने किया ऐलान, UP देश का पहला ‘गरीबी मुक्त’ राज्य बनेगा
बैंक खातों में मौजूद 18 करोड़ रुपये सीज
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल, जिसे IFSO यूनिट के नाम से जाना जाता है, ने इस मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। धोखाधड़ी के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपी के चार बैंक खातों में मौजूद 18 करोड़ रुपये सीज कर दिए गए हैं। इस एप्लिकेशन को सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर प्रमोट किया गया था, जिसके कारण पुलिस ने अब उन सभी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स को भी नोटिस भेजा है, जिन्होंने इस ऐप का प्रचार किया था।एल्विश यादव, जो देश के एक बड़े यूट्यूबर माने जाते हैं, का नाम भी उन लोगों में शामिल है, जिन्हें पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और अन्य जुड़े लोगों से भी पूछताछ जारी है।
Rani Lakshmi Bai Statue Dispute: HC का फैसला, रानी लक्ष्मीबाई मूर्ति विवाद में धार्मिक पहलू नहीं