India News (इंडिया न्यूज),Fake Ghee Factory: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हरियाणा के जींद में चल रही नकली घी बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मशहूर ब्रांड्स के नाम की हो रही थी पैकेजिंग
बता दें कि हरियाणा के जींद में चल रही नकली घी बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ। जांच में पता चला कि इस फैक्ट्री से 240 लीटर नकली घी, 2500 लीटर घी बनाने की सामग्री और मशहूर ब्रांड्स के नाम की पैकेजिंग जब्त की गई है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी ऋतिक खंडेलवाल, संजय बंसल, रोहित अग्रवाल, कृष्ण और अश्वनी विभिन्न राज्यों से हैं और नकली घी बनाने और उसे बड़ी ब्रांड्स के नाम से बेचने में शामिल थे। इस पूरे ऑपरेशन में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अमूल और ईनो जैसी कंपनियों के अधिकारियों को भी शामिल किया, ताकि मौके पर ही असली और नकली घी की पहचान की जा सके। पुलिस की सतर्कता और खास सूचना के चलते ये सफलता मिली है। पकड़े गए गोदाम से अमूल, वेरका, नेस्ले, एव्री-डे, मधुसूदन, आनंद, परम्, मदर डेयरी, पतंजलि जैसे ब्रांड्स के नाम के डुप्लीकेट पैकेजिंग मेटेरियल मिले हैं।
दिल्ली में श्रद्धा और आस्था का उमड़ा सैलाब, उगते सूर्य को अर्घ्य देकर हुआ समापन
अलग-अलग जगह छापेमारी जारी
पुलिस ने मुताबिक दिल्ली एनसीआर की अलग-अलग जगहों पर छापेमारी भी जारी है और फैक्ट्री से मिली जानकारी के आधार पर अब उन जगहों पर भी नजर रखी जा रही है, जहां से ये नकली घी बाजार में भेजा जा रहा था। इसके जरिए ये लोग आम लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे थे। अधिकारियों के मुताबिक, नकली घी को सदर बाजार से जुटाए गए डुप्लीकेट प्रोडक्ट्स के जरिए बेचा जा रहा था। पकड़े गए आरोपियों में से दो हरियाणा और तीन दिल्ली के हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इनका नेटवर्क कितना बड़ा है और इसे और किस तरह से रोका जा सकता है।
Fire in Bairagarh: बैरागढ़ के तीन कपड़ा दुकानों में फैली भीषण आग, करोड़ों का हुआ नुकसान