India News (इंडिया न्यूज),Faridabad Murder Case:फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी में 15 वर्षीय किशोरी की सनसनीखेज हत्या ने इलाके को झकझोर कर रख दिया। आरोपी ने घरेलू सहायिका की मदद से किशोरी को बुलाकर धारदार हथियार से बेरहमी से हमला किया। पोस्टमॉर्टम में खुलासा हुआ कि आरोपी ने चाकू और गंडासे से 20 से 22 बार वार किए, जिससे किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई।
हमले के दौरान घरेलू सहायिका भागकर मां को बुलाने गई
घटना के दौरान घरेलू सहायिका को आरोपी की नीयत का अंदाजा नहीं था। जैसे ही उसने हमला शुरू किया, सहायिका डरकर शोर मचाती हुई किशोरी की मां को बुलाने चली गई। इस बीच, आरोपी करीब 15 मिनट तक लगातार वार करता रहा।
स्कूल में करता था परेशान
जानकारी के अनुसार, आरोपी किशोरी के स्कूल में पढ़ता था और उसे चौथी कक्षा से परेशान कर रहा था। परेशान होकर किशोरी की मां ने बेटी को स्कूल से निकालकर ओपन से पढ़ाई कराने का फैसला किया था।
पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला
घटना के बाद परिजनों ने बीके अस्पताल के गेट पर प्रदर्शन किया और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों का कहना है कि घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, आरोपी, उसके परिवार और अन्य सहयोगियों के खिलाफ हत्या और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पांच पुलिस टीमें जगह-जगह दबिश देकर आरोपियों की तलाश कर रही हैं।
पहले भी कर चुका था किशोरी को परेशान
आरोपी उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर का निवासी है। वह किशोरी को शादी की नीयत से भगा ले जाने के आरोप में सितंबर में गिरफ्तार हुआ था और जमानत मिलने के बाद गांव चला गया था। हाल ही में वह फरीदाबाद लौटा और इस वारदात को अंजाम दिया।
राजधानी पटना में विधायी विमर्श का आगाज! देशभर के विधानसभा अध्यक्षों का आज महाजुटान