इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Farmer Protest: देशभर में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के बीच संयुक्त किसान मोर्चे ने आज भारत बंद बुलाया है। प्रदर्शन के दौरान ही दिल्ली-सिंघु बॉर्डर पर एक किसान की मौत होने का मामला आया है है। उधर, पुलिस का कहना है कि दिल का दौरा पड़ने से उसकी जान गई है। मृतक किसान की पहचान भगेल राम के तौर पर हुई। वहीं यह भी बता दे कि किसानों ने बंद की वजह से कई नेशनल और स्टेट हाईवे ब्लॉक हैं।
Also Read : Bharat Bandh का हरियाणा में मिला जुला असर
पुलिस को इस दौरान कई रूट डायवर्ट करने पड़े हैं। बंद के दौरान सड़क ही नहीं रेलवे पर भी काफी प्रभाव देखने को मिला है। ट्रेनों में आवाजाही भी कम रही। बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चे ने सुबह 6 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चक्का जाम रखने और विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया हुआ है। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में इस बंद का ज्यादा असर दिखाई दे रहा है।
Also Read : CRSU B.Ed Exam Update: भारत बंद के चलते स्थगित हुई परीक्षा