India News (इंडिया न्यूज),Festival Special Trains: त्योहारी सीजन में रेलवे ने यात्रियों की यात्रा को आसान बनाने के लिए विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। दशहरा, दीपावली और छठ पर्व के दौरान घर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली से बिहार के लिए विशेष साप्ताहिक ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों से पटना, जयनगर और बरौनी के यात्रियों को लाभ मिलेगा।

ट्रेनों का शेड्यूल और स्टॉपेज

पुरानी दिल्ली- पटना त्योहार विशेष ट्रेन (02250/02249)
24 और 31 अक्टूबर को रात 11:55 बजे पुरानी दिल्ली से चलकर अगले दिन शाम 4:40 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 25 अक्टूबर और 1 नवंबर को शाम 5:50 बजे पटना से रवाना होगी और अगले दिन 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

नई दिल्ली- जयनगर त्योहार विशेष ट्रेन (04052/04051)

यह ट्रेन 26, 29 अक्टूबर और 1, 4 नवंबर को अपराह्न 2:20 बजे नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 3:40 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में 27, 30 अक्टूबर और 2, 5 नवंबर को चलेगी।

Agra Digital Arrest: बीटेक का टॉपर निकला डिजिटल अरेस्ट का मास्टरमाइंड, अकरम ने कैसे ठग लिए 4 करोड़ रुपए ?

नई दिल्ली- बरौनी त्योहार विशेष ट्रेन (04054/04053)

नई दिल्ली से 27, 30 अक्टूबर और 1, 5 नवंबर को 2:20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 28, 31 अक्टूबर और 3, 6 नवंबर को बरौनी से चलेगी।

त्योहारी सीजन में 3000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें

रेलवे इस साल 2944 विशेष ट्रेनें चला रहा है, जो पिछले साल की तुलना में 1862 अधिक हैं। त्योहारी सीजन के बाद ये ट्रेनें अपने नियमित शेड्यूल पर वापस आ जाएंगी।

Delhi Drug Smuggler: दिल्ली में इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़, 3.3 करोड़ की कोकेन बरामद