India News Delhi(इंडिया न्यूज),Fire In Delhi:  दिल्ली के शक्ति नगर इलाके में स्थिति एक  घर में भीषण आग लगने की घटना सामने निकलकर आई है। जानकारी के अनुसार आग शक्ति नगर के पास नांगिया पार्क इलाके में लगी है। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल दमकल कर्मियों की मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया गया है।

आग पर काबू पा लिया गया

आपको बता दें कि दिल्ली फायर सर्विस के सहायक डिविजनल ऑफिसर सीएल मीना ने जानकारी देते हुए कहा, “दोपहर 2:47 बजे, हमें फोन आया कि शक्ति नगर के नांगिया पार्क इलाके में 1 घर में आग लग गई है। जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची.’ उन्होंने आगे बताया , ”आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई थी, 10-12 फायर टेंडर आग बुझाने में लगे। अब आग पर काबू पा लिया गया है।

कोई जख्मी नहीं हुआ

आपको बता दें कि इससे पहले रविवार (17 नवंबर) को ही दिल्ली में ही आग लगने की एक और घटना सामने निकलकर आई। जानकारी के अनुसार दिल्ली के विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के बाहर भोजन मुहैया कराने वाली एक वैन में रविवार सुबह आग लगी। अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ है।

CM नीतीश पर सुधाकर सिंह का बड़ा हमला, कहा- ‘दाल में कुछ तो काला है, जिसकी सफाई …’