India News (इंडिया न्यूज), Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी के पावन अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-12 में सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने पूरे हर्षोल्लास के साथ मां सरस्वती की आराधना की और देश की सुख, समृद्धि और विकास की कामना की।

धार के भोजशाला में धूमधाम से मनाया जा रहा बसंत उत्सव, 4 दिन के इस आयोजन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

आधुनिकता और परंपरा का अनूठा संगम

बता दें, इस आयोजन की खास बात यह रही कि इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डिजिटल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया, जिससे पूजा में आधुनिकता और परंपरा का अनूठा संगम देखने को मिला। इस तकनीक की सहायता से श्रद्धालुओं को देवी सरस्वती की झांकियों और पूजन विधियों की डिजिटल प्रस्तुति देखने को मिली, जिसने कार्यक्रम को और भी भव्य बना दिया। इसके अलावा, इस विशेष आयोजन का संचालन *गंगोत्री पूजा समिति* द्वारा किया गया, जिसमें गंगोत्री सोसायटी के आरडब्ल्यूए (RWA) के सदस्यों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस पूजा समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और पूरे भक्तिमय माहौल का आनंद लिया।

भारतीय संस्कृति की अनोखी झलक

मिली जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम में सांस्कृतिक झांकियों के माध्यम से भारतीय संस्कृति और विरासत की झलक पेश की गई। महिलाओं ने भजन-कीर्तन का आयोजन कर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। भव्य सजावट, रंगोली और दीपों की जगमगाहट ने आयोजन में चार चांद लगा दिए। ऐसे में, पूजा के अंत में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। बसंत पंचमी के इस पर्व ने सभी के दिलों में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया।

Bihar News: चार जिलों में वाणिज्य कर विभाग की छापामारी, 2 करोड़ रुपये से अधिक के कर की चोरी