India News (इंडिया न्यूज़),Gangster Hashim Baba Wife Zoya Khan: दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया खान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जोया पर जिम संचालक नादिर शाह की हत्या से जुड़े मामले में संलिप्तता का आरोप है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुछ दिन पहले उसे गिरफ्तार किया था, जिसके बाद तीन दिन की पुलिस रिमांड पूरी होने पर अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया।
पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई के दौरान क्या कहा ?
पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई के दौरान पुलिस ने बरामद पिस्टल और इंटरनेट राउटर भी पेश किए। पुलिस की ओर से अदालत में कहा गया कि वर्तमान में जोया की पुलिस कस्टडी की जरूरत नहीं है, इसलिए उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाना चाहिए। अदालत ने इस दलील को स्वीकार करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनुज कुमार सिंह के आदेश पर जोया खान को जेल भेजने का फैसला किया।
Big-B ने शेयर कर दिया आजमगढ़ के इस युवक का ये Video, चर्चा में आया अब्दुल्ला का ये आविष्कार
ड्रग तस्करी और गैंगस्टर नेटवर्क में अहम भूमिका
जोया खान का नाम सिर्फ नादिर शाह हत्याकांड तक सीमित नहीं है। दिल्ली पुलिस ने उसे पहले भी एक करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान यह सामने आया कि वह केवल ड्रग तस्करी में ही नहीं बल्कि अपने पति हाशिम बाबा के आपराधिक नेटवर्क के संचालन में भी अहम भूमिका निभा रही थी। पुलिस का दावा है कि जोया अपने तरीके से पूरे गैंग को नियंत्रित कर रही थी, जिससे उसे अपराध जगत में “लेडी डॉन” के नाम से पहचाना जाने लगा।
11 गोलियों से भून दिया गया था जिम मालिक
सितंबर 2024 में दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित एक जिम के बाहर नादिर शाह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने उस पर 11 गोलियां चलाईं, जिसमें आठ गोलियां उसे लगीं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस हत्याकांड में जोया खान की संलिप्तता को लेकर पुलिस के पास कई अहम सबूत हैं, जिनकी जांच जारी है।
दिल्ली के बदरपुर में ‘अजगर’ का आतंक, देखने उमड़ी भीड़, वीडियो वायरल