( इंडिया न्यूज़ ) गाज़ियाबाद : लड़के वालों ने लड़की वालों से फार्च्यूनर कार की मांग की और कार न मिलने पर तोड़ा रिश्ता। लड़की के पिता का कहना है कि मई 2022 मैं उनकी बेटी का रिश्ता विजयनगर में रहने वाले एक युवक से तय हुआ था। जब उनकी बेटी का रिश्ता हुआ तब उनका काफी खर्चा हुआ था रिश्ता तय होने बाद जून में सगाई की रसम में भी उनका काफी लाखों का खर्चा हुआ था। उनका कहना है रिश्ता दोनों पक्षो की मर्ज़ी से तय हुआ था। इस दौरान किसी भी तरह के दहेज़ की  कोई बात तय नहीं हुई थी। लेकिन वो अपनी ख़ुशी से अपनी बेटी को वैगनआर कार दे रहे थे। इसकी जानकारी लड़के वालों को लग गयी और उन्होंने फार्च्यूनर कार की मांग की।

कार की मांग पूरी न होने पर तोड़ा रिश्ता :

लड़के के वालों का कहना था हमारा बेटा प्रवक्ता है । उसको दहेज़ में फार्च्यूनर कार तो मिलनी चाहिए और यह कर लड़के वालों ने लड़की वालों को बिचौलिए के ज़रिये व्हाट्सएप पर मेसेज किया और मांग पूरी न होने पर रिश्ता तोड़ा । मामले में उन्होंने यारुन, उर्मिला, तरुण सिंह, हुकम सिंह, किशन सिंह, देशराज और शेखर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई । एसीपी नगर अंशु जैन का कहना है कि मामले की पूरी छानबीन की जा रही है। पूरी छानबीन के आधार पर आगे की  की कार्रवाई की जाएगी।

शादी टूटने के कारण मानसिक तनाव में है लड़की वाले :

शादी टूटने के कारण मानसिक तनाव से गुज़र रहे है लड़की वाले। लड़की वालों का कहना है कि लड़के वालों ने मैसेज करने बाद बात करने से मना कर दिया और सेवानिवृत्त एसडीएम का रिश्तेदार बताकर धमकी दी अगर बात की या घर आने की कोशिश की तो जान से मार देंगे। लड़की वालों का कहना है कि उन्होंने पूरी शादी की तैयारियां कर लीऔर सभी को शादी की जानकारी है। इस कारण से लड़की पक्ष मानसिक तनाव में है।