India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Ghaziabad Road Accident: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मसूरी अंडरपास स्थित स्टैंड पर खड़ी एक सिटी बस बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे अचानक सड़क पर दौड़ने लगी। बस का चालक बस से नीचे खड़ा था, जब अचानक यह बिना चालक के चल पड़ी। बस के सामने जो भी आया, वह उसकी चपेट में आ गया। करीब 60-70 मीटर तक दौड़ने के बाद बस डिवाइडर से टकराकर रुकी। इस हादसे में मासूम बच्ची समेत दो लोगों की जान चली गई और चार लोग घायल हो गए।
दो की मौत, चार घायल
जानकारी के अनुसार, हादसे में तीन वर्षीय बच्ची चुनमुन और आशा कार्यकर्ता रेशमा की मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची चुनमुन इकलाख की बेटी थी, जो हापुड़ जिले के भदरान डेहरा धौलाना की निवासी थी। रेशमा मसूरी की जाफर कॉलोनी की निवासी थीं। इस हादसे में चुनमुन की मां राहिला (32), बड़ी बहन आयशा (14), मुस्कीम (निवासी कैला भट्ट्ठा नगर) और आरिफ (निवासी फलीदाबांगर, गौतमबुद्धनगर) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई गई।
Delhi DTC Bus: DTC पर 60 हजार करोड़ का कर्ज, संकट में है महिलाओं की फ्री बस सेवा
पुलिस की कार्रवाई
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जबकि बस का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त इलेक्ट्रिक बस को कब्जे में ले लिया है। एसीपी मसूरी, सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि इस हादसे में दो मौतें हुईं, जिनमें रेशमा और बच्ची शामिल हैं, जबकि चार लोग घायल हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल कर दी गई है और शांति व्यवस्था भी पूरी तरह से कायम है।
CG News: छत्तीसगढ़ में नई उप तहसील की हुई घोषणा! 25 गांवों की देहलीज पर ‘शुभ-लाभ’ की दस्तक