India News(इंडिया न्यूज़),Ghaziabad Transgender Case: गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने किन्नर समुदाय का गुरु बनने की सनक में खुद ही अपने प्राइवेट पार्ट कटवाने की साजिश रची। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि पीड़ित संजय यादव ने ही इस खौफनाक घटना को अंजाम दिलवाया था, ताकि इलाके की हेड किन्नर पारो को जेल भिजवाकर खुद किन्नरों का गुरु बन सके।

पीड़ित के बेटे ने की थी पुलिस से शिकायत

यह घटना 28 फरवरी की रात ग्राम शाहपुर बम्हैटा में घटी, जब पुलिस को सूचना मिली कि संजय यादव नामक व्यक्ति को बेहोश कर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया गया है। पीड़ित के बेटे प्रिंस यादव की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद पुलिस जांच में चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई। दरअसल, यह वारदात किन्नर समुदाय के आपसी वर्चस्व की लड़ाई से जुड़ी थी। संजय यादव किन्नर समुदाय में शामिल होकर गुरु बनना चाहता था, लेकिन परंपरा के अनुसार बिना प्राइवेट पार्ट हटवाए कोई नया सदस्य नहीं बन सकता। इसी के चलते उसने अपने कुछ किन्नर साथियों के साथ मिलकर यह साजिश रची।

किस मजबूरी में IFS अधिकारी ने बालकनी से कूद कर की आत्महत्या, सोसाइटी में मची चीख-पुकार, क्या देखकर पुलिस के भी उड़े होश

घटना के लिए आरोपी को दिए थे 10 हजार रुपये

घटना के लिए तानिया खान नामक आरोपी को 10 हजार रुपये दिए गए, जिसमें 5 हजार रुपये पेटीएम के जरिए और 5 हजार नकद दिए गए थे। साजिश के तहत पारो का नाम इस हमले में फंसाया गया ताकि उसे जेल भेजा जा सके और संजय यादव खुद इलाके का किन्नर गुरु बन सके। पुलिस ने मुख्य आरोपी जोगेन्द्र उर्फ मोहिनी, तानिया खान उर्फ बंगालन और ब्रह्म सिंह उर्फ अजय को गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी उपासना पाण्डेय के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर तीनों आरोपियों को दिल्ली पुलिस कॉलोनी के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तानिया खान के खिलाफ पहले भी दिल्ली के निजामुद्दीन थाने में झगड़े का मामला दर्ज है। पुलिस अब अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में जुटी है और यह जांच कर रही है कि क्या इस साजिश में कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल था। किन्नर समुदाय के भीतर चल रहे इस तरह के सत्ता संघर्ष से समाज के सामने चौंकाने वाली सच्चाई उजागर हुई है, जिससे यह मामला और भी सनसनीखेज बन गया है।

धीरेंद्र शास्त्री और RJD में छिड़ी जुबानी जंग, बाबा बागेश्वर बोले- जितना बिहार आने से रोकेंगे तो यहीं घर बना लूंगा