India News (इंडिया न्यूज)Delhi News: तिहाड़ जेल को लेकर सूत्रों की तरफ से बड़ा खुलासा किया गया है. श्रद्धावाल्कर हत्या कांड का आरोपी आफताब पूनावाला कई दिनों से लॉरेंस गैंग के निशाने पर होने की बात सामने आ रही है. मुंबई पुलिस ने फिलहाल इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
आफताब पूनावाला की हत्या की साजिश
देश में अचानक तेजी से अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, हर जगह लूट पाट और दिन दहाड़े हत्याओं की घटना बढ़ती जा रही है. लोग अच्छे दिनों के चक्कर में भारी दहशत की ओर जाते जा रहें हैं, इसी बीच तिहाड़ जेल में बंद आफताब पूनावाला की हत्या की साजिश रचने को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. कुछ सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है , जेल में बंद कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे पूनावाला की हत्या को अंजाम दे सकते हैं.
प्रेमिका श्रद्धा वाल्कर की हत्या करके उसके टुकड़े
बातचीत के दौरान यह भी बात सामने आ रही है की घटना को अंजाम देने के बारे में जानकारी मुंबई में बाबा सिद्दीकी हत्या कांड में पकड़े गए अपराधियों की तरफ से दी गई है , हालांकि इसके बारे में किसी की पास कोई भी पुख्ता खबर नहीं है, वहीं मुंबई पुलिस की तरफ से भी इस साजिश के बारे में कोई बयान सामने नहीं आया है. आपकों बता दें की दिल्ली के छत्रपुर में आफताब पूनावाला ने अपनी ही प्रेमिका श्रद्धा वाल्कर की हत्या करके उसके टुकड़े टुकड़े कर दिए थे.
दीपों से जगमग काशी, 84 घाटों पर जलेंगे 17 लाख दीये, 101 महिलाएं करेंगी गंगा आरती
छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा! ग्रेडर मशीन की चपेट मे आने से कर्मचारी की मौत