India News (इंडिया न्यूज)Delhi crime: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में छात्र की हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को खेड़ा अंडरपास के पास से एक छात्र को हिरासत में लिया है। पुलिस ने छात्रा के पास से छात्र का मोबाइल बरामद किया है। छात्रा ने फ्रूटी में नशीला पदार्थ देकर छात्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया था और उसकी गर्दन व हाथ की नसें काट दी थी। छात्रा ने अपना प्राइवेट वीडियो वायरल होने के डर से वारदात को अंजाम दिया।
क्या है पूरा मामला
रौनीजा गांव निवासी छात्र दनकौर क्षेत्र के द्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज में बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र है। 24 दिसंबर को शाम करीब चार बजे छात्र रबूपुरा कस्बे के ज्ञान दीप स्कूल के पास अपनी वैगनआर कार में घायल अवस्था में मिला था। छात्र के गले व हाथ पर धारदार हथियार से किए गए कट के निशान थे। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल छात्र को ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया। छात्र का अस्पताल में उपचार चल रहा है। छात्र के पिता हंसराज का आरोप है कि द्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाले बीए तृतीय वर्ष के छात्र ने फलों के जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर उनके बेटे को पिला दिया। जब छात्र नशे में धुत हो गया तो उसने छात्र की गर्दन और कलाई की नसें काट लीं।
छह महीने से प्रेम प्रसंग
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 31 दिसंबर को छात्र के खिलाफ केस दर्ज किया। सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। शुक्रवार को छात्र को हिरासत में ले लिया गया। जांच में पता चला कि दोनों 24 दिसंबर को कॉलेज के नाम पर घर से निकले थे। जहां से दोनों एक होटल में भी गए। होटल से लौटने के बाद छात्र ने वारदात को अंजाम दिया। वहीं, एसीपी ग्रेटर नोएडा सार्थक सेंगर का कहना है कि छात्र से पूछताछ की जा रही है।छात्र और लड़की की मुलाकात सोशल मीडिया फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। दोनों के बीच करीब छह महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच छात्र ने अपने मोबाइल में लड़की के कुछ वीडियो बना लिए थे। लड़की को जब इस बात का पता चला तो उसने लड़के से वीडियो मांगा, लेकिन लड़के ने देने से इनकार कर दिया। आरोप है कि लड़की ने लड़के से वीडियो डिलीट करने को कहा, लेकिन लड़के ने ऐसा करने से मना कर दिया। उसने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इससे नाराज होकर लड़की ने ब्लेड से उस पर हमला कर दिया और उसके हाथ और गर्दन की नसें काट दीं।