India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: राजधानी दिल्ली के जिम मालिक नादिर शाह की हत्या को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। आपको बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने साबरमती जेल में बैठकर नादिर शाह की हत्या की साजिश रची थी। दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में ये खुलासा हुआ है।

हाशिम बाबा से बात की थी

बता दें कि 12 दिसंबर को पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हुई थी। लॉरेंस बिश्नोई ,हाशिम बाबा, रणदीप मलिक समेत 14 आरोपियों के खिलाफ ये चार्जशीट दाखिल की गई थी। लॉरेंस ने साबरमती जेल से वीडियो कॉल कर तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा से बात की थी। हाशिम बाबा ने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में ये खुलासा किया।

शूटरों का इंतजाम करो

सूत्रों के अनुसार पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि लारेंस ने साबरमती जेल से वीडियो कॉल कर तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा से बात की थी। हाशिम बाबा ने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में ये बड़ा खुलासा किया। हाशिम ने बताया कि लारेंस ने वीडियो कॉल कर उसे 2 फोन भी दिखाए थे। नादिर की हत्या का आदेश दिया था और बोला शूटरों का इंतजाम करो।

हिंदू धर्म में शादी के बाद भी पूर्ण रूप से पवित्र मानी गई हैं ये महिलाएं, जानें इसके पीछे छिपी ये बड़ी वजह