India News (इंडिया न्यूज), Fire in commercial building: नई दिल्ली के कनॉट प्लेस की बिल्डिंग गोपालदास भवन में  आग लग गई। आग लगने की कॉल दोपहर करीब 1 बजे मिली। जानकारी के अनुसार 11वीं मंजिल पर आग लगने का संकेत दिया गया।

जानकारी के अनुसार दिल्ली अग्निशमन विभाग ने घटनास्थल पर 15 दमकल गाड़ियां भेजीं। अग्निशमन कर्मी फिलहाल आग पर काबू पाने में लगी है। वहीं आग लगने के पीछे क्या कारण रहा इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।  हालांकि अधिकारियों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है और आग बुझाने के प्रयासों को सुविधाजनक बनाने के लिए लोगों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने का आग्रह किया है।

ये भी पढ़े