India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सरकार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को पूरी तरह से नियंत्रित नहीं कर सकती है क्योंकि शहर के बाहर के स्रोत अंदर की तुलना में कई गुना प्रदूषण फैलाते हैं। हालांकि, दिल्ली में प्रदूषण स्तर पर को नियंत्रित करने के लिए अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है।
जानें दिल्ली का क्या है AQI?
बता दें कि पिछले कई दिनों से दिल्ली का AQI लगातार खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा था, लेकिन अब हालात अब खराब होने की स्तिथि में और आगे भी यहीं अलम बने रहने की आशंका है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शाम 4 बजे AQI 392 दर्ज किया गया था। जिसके एक घंटे बाद ही गंभीर श्रेणी में पहुंच गई और रात 10 बजे तक यह संख्या बढ़कर 422 हो गई।
कहां कितना है AQI
- आनंद विहार- (450)
- बवाना- (452)
- बुराड़ी क्रॉसिंग- (408)
- द्वारका सेक्टर 8- (445)
- जहांगीरपुरी- (433)
- मुंडका- (460)
- एनएसआईटी द्वारका- (406)
- नजफगढ़- (414)
- नरेला- (433)
- नेहरू नगर- (400)
- न्यू मोती बाग- (423)
- ओखला फेज 2- (415)
- पटपड़गंज- (412)
- पंजाबी बाग- (445)
- आर के पुरम- (417)
- रोहिणी- ( 454)
- शादीपुर- (407)
- वज़ीरपुर- (435)
जानें AQI के बारे में
- 0 से 50 के बीच AQI ‘अच्छा’
- 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’
- 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’
- 201 से 300 के बीच ‘खराब’
- 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’
- 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’
वायु प्रदुषण को लेकर कार्यरत दिल्ली सरकार
गौरबतल है कि दिल्ली सरकार युद्धस्तर पर काम कर रही है। उन्होंने कहा “यह सीएम अरविंद केजरीवाल के प्रयासों का नतीजा है कि केंद्र सरकार की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल दिल्ली में 200 से अधिक दिनों तक अच्छी वायु गुणवत्ता रही। दिल्ली सरकार के प्रयासों के बाद शहर भर में पिछले साल पहचाने गए 13 से 14 हॉटस्पॉट अब घटकर 4 से 5 हो गए हैं। पूरे उत्तर भारत में AQI की ऐसी स्थिति है। नवंबर के अगले 15 दिन वायु प्रदूषण के लिहाज से महत्वपूर्ण रहने वाले हैं। दिल्ली में हवा की गति कम है और तापमान नीचे जा रहा है। इसे देखते हुए GRAP 3 नियम लागू किए गए हैं। हमने आज दोपहर 12 बजे सभी संबंधित विभागों की बैठक बुलाई है। इसके लिए नियम और नीतियां बनाई है और निर्देशित भी किया जा रहा है। इसका कार्यान्वयन सख्त नहीं बल्कि एक चुनौती हैं।”
मालूम हो कि केंद्र सरकार की प्रदूषण नियंत्रण योजना के तीसरे चरण के तहत दिल्ली में हल्के वाणिज्यिक वाहनों, डीजल से चलने वाले ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया। साथ ही आज और कल दिल्ली के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे।
ये भी पढ़े-
- Israel-Hamas War Prediction: इजरायल-हमास में होगी भीषण युद्ध, 450 साल पहले हो गई थी भविष्यवाणी
- Rajasthan Election 2023: BJP की तीसरी लिस्ट जारी, सामने आए 58 नाम