India News (इंडिया न्यूज़)New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए दर्दनाक हादसे से रेलवे अधिकारी भी कुछ सीख लेते दिख रहे हैं। महाकुंभ 2025 का मेला 26 फरवरी तक चलने वाला है, ऐसे में प्रशासन कोई जोखिम नहीं लेना चाहता। बीते दिनों भगदड़ के कारण हुई 18 लोगों की मौत के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के नियमों में ये 5 बड़े बदलाव किए गए हैं।

कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार, दुधमुंही बच्ची को कूड़े में फेंका, जानें क्या है पूरा मामला

ये हुए 5 बड़े बदलाव

पहला नियम: अब प्लेटफॉर्म टिकट काउंटर को 26 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप किसी साथी को स्टेशन छोड़ने जा रहे हैं तो प्लेटफॉर्म टिकट लेकर परिसर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। स्टेशन परिसर में सिर्फ उन्हीं यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा जो कहीं यात्रा करने जा रहे हैं।

दूसरा नियम: ट्रेन आने से पहले आपको ट्रेन में चढ़ने के लिए कतार में लगना होगा। आप लाइन तोड़कर या सीट हथियाने के लिए धक्का-मुक्की करके आगे नहीं बढ़ पाएंगे। इसके लिए आपको लाइन में ही रहना होगा और सभी एक-एक करके ट्रेन में चढ़ेंगे।

तीसरा नियम: स्टेशन के बाहर वेटिंग एरिया बनाया जाएगा। छठ के दौरान जब ट्रेन में भीड़ बढ़ जाती है, तो इसी तरह का वेटिंग एरिया बनाया जाता है, जहां ट्रेन लेट होने पर यात्री इंतजार करते हैं। महाकुंभ मेले के दौरान भी यही नियम लागू किया जा रहा है।

चौथा नियम: प्लेटफॉर्म नंबर 15 और 16 पर चलने वाले एस्केलेटर को बंद कर दिया गया है। शनिवार रात को हुए हादसे में भी इसी एस्केलेटर की बड़ी भूमिका थी, इसलिए इसे बंद कर दिया गया है।

पांचवां नियम: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के सभी एंट्री पॉइंट पर जगह-जगह टीटी और आरपीएफ की टीमें तैनात रहेंगी, जो आपका टिकट चेक करेंगी। अगर आपके पास वैध टिकट है, तभी आपको स्टेशन में प्रवेश की अनुमति मिलेगी।

JDU विधायक संजीव कुमार के तीखे बयान से गरमाई राजनीति,चिराग के सांसद पर कसा तंज, कहा- “अभी उनका दूध का दांत नहीं टूटा है” और…