India News (इंडिया न्यूज़),Hashim Baba Wife Zoya Khan: दिल्ली का कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा भले ही सलाखों के पीछे हो, लेकिन उसका आपराधिक साम्राज्य रुका नहीं था। पिछले कुछ समय से उसकी तीसरी पत्नी जोया इस पूरे काले कारोबार को संभाल रही थी। आखिरकार, पुलिस ने जोया को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके से 225 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सबूत जुटाए और जब वह नशीले पदार्थों की तस्करी करते रंगे हाथ पकड़ी गई, तब उसकी गिरफ्तारी हुई।
पेज थ्री पार्टियों और हाई-फाई लाइफस्टाइल के पीछे छिपा था काला सच
जोया का रहन-सहन और लाइफस्टाइल इतना ग्लैमरस था कि किसी को संदेह तक नहीं हुआ कि वह अपराध की दुनिया का हिस्सा हो सकती है। उसे महंगे कपड़े पहनने और पेज थ्री पार्टियों में जाने का शौक था, जिससे वह अपने काले धंधों को छिपाने में कामयाब हो रही थी। लेकिन पुलिस की नजरें उस पर थीं, और आखिरकार उसके अपराधों का पर्दाफाश हो गया।
CG News: SC ने दी पूर्व AG सतीश चंद्र वर्मा को बड़ी राहत, 28 फरवरी को पलटेगी तकदीर या फिर…
जेल से हाशिम देता था गैंग चलाने के निर्देश
हाशिम बाबा पिछले साल दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक जिम मालिक की हत्या के मामले में जेल में बंद है। उसके खिलाफ 12 हत्याओं, तीन मकोका मामलों समेत कुल 37 केस दर्ज हैं। पुलिस की जांच में सामने आया कि जोया लगातार मंडोली जेल जाकर हाशिम से मिलती थी, जहां से उसे गैंग चलाने के निर्देश मिलते थे। हाशिम जेल में बंद होने के बावजूद आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण बनाए रखे हुए था, और उसकी सबसे बड़ी सहयोगी जोया थी।
प्यार से शादी तक और फिर अपराध की दुनिया में गहराई तक उतर गई जोया
हाशिम बाबा की जोया तीसरी पत्नी है, जबकि उसकी खुद यह दूसरी शादी थी। हाशिम ने पहली शादी 2014 में की थी, लेकिन वह ज्यादा समय तक नहीं चली। इसके बाद पड़ोसी होने के कारण जोया और हाशिम की नजदीकियां बढ़ीं और 2017 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद जोया भी अपराध की दुनिया में पूरी तरह शामिल हो गई और जब हाशिम जेल में चला गया, तो वही गैंग को संभालने लगी। अब पुलिस ने इस पूरे नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए जोया को भी गिरफ्तार कर लिया है।