India News (इंडिया न्यूज), Himani Narwal Murder Case: हरियाणा के रोहतक जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस को सांपला बस अड्डे के पास एक सूटकेस में 22 वर्षीय युवती का शव मिला, जिसकी पहचान रोहतक के विजय नगर निवासी हिमानी नरवाल के रूप में हुई। इस बर्बर हत्या ने प्रदेश में राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है।

कांग्रेस नेता का बयान

दिल्ली कांग्रेस के नेता उदित राज ने हिमानी नरवाल की हत्या को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह केवल कानून व्यवस्था की नाकामी नहीं, बल्कि कांग्रेस को कमजोर करने की साजिश है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जान-बूझकर निशाना बनाया जा रहा है।

बिहार के मधुबनी में गैस सिलेंडर लीक होने से भीषण हादसा, मासूम की मौत, परिवार के 4 लोग गंभीर

निष्पक्ष जांच की मांग

कांग्रेस पार्टी ने हिमानी नरवाल की हत्या को दुखद और पीड़ादायक बताया है और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने कहा कि इस मामले की एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) से जांच कराई जानी चाहिए ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले।

BJP सांसद बयान

दिल्ली से बीजेपी सांसद खंडेलवाल ने इस हत्या पर दुख जताया और कहा कि हरियाणा पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी थीं हिमानी नरवाल

कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा के अनुसार, हिमानी नरवाल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सक्रिय रूप से शामिल रही थीं। उन्होंने राहुल गांधी के साथ अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की थीं। इसके अलावा, वे रोहतक में दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा के चुनाव प्रचार में भी सक्रिय थीं। पुलिस को फ्लाइओवर के पास एक सूटकेस में हिमानी नरवाल का शव मिला। प्राथमिक जांच में पता चला कि उनकी हत्या चुन्नी से गला घोंटकर की गई। पुलिस इस मामले की हर संभव एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही हत्यारों को पकड़ने का दावा कर रही है।

कानून व्यवस्था पर सवाल

हिमानी नरवाल की हत्या ने हरियाणा की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस पार्टी ने निष्पक्ष जांच और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है, जबकि बीजेपी का कहना है कि मामले की जांच जारी है और अपराधियों को जल्द पकड़ा जाएगा।

झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक! कब रुकेगा मौत का सिलसिला? अवैध दवाओं की बिक्री का धड़ल्ले से प्रयोग