India News(इंडिया न्यूज़),Holiday March 2025: मार्च का महीना छुट्टियों की सौगात लेकर आया है। इस बार होली और ईद उल फितर जैसे बड़े त्योहारों के अलावा पांच रविवार और बैंक हड़ताल के चलते दफ्तरों, स्कूलों और बैंकों में कई दिन अवकाश रहेगा। रंगों का त्योहार होली इस साल 13 और 14 मार्च को मनाई जाएगी। 13 मार्च को होलिका दहन है, जिसे लेकर संभावित छुट्टी रह सकती है, जबकि 14 मार्च को रंग खेलने वाली होली के दिन तो सरकारी दफ्तर, स्कूल और कॉलेज बंद ही रहेंगे।

बड़ा त्योहार ईद के चलते बंद रहेंगे बैंक और स्कूल-कॉलेज

मार्च में दूसरा बड़ा त्योहार ईद उल फितर है, जो 31 मार्च को मनाई जाएगी। इस दिन भी सभी सरकारी कार्यालय, बैंक और स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। इसके अलावा, इस महीने खास बात यह भी है कि पांच रविवार (2, 9, 16, 23, 30 मार्च) पड़ रहे हैं। कई स्कूल और कार्यालयों में शनिवार को भी अवकाश रहता है, जिससे यह महीना छुट्टियों के मामले में खास होने वाला है।

Delhi EWS Admission 2025: अब सभी EWS कोटे के बच्चों को मिलेगा दाखिला लेने का मौका; आज आएगी एडमिश की पहली लॉटरी, सरकार ने की खास तैयारी

कुल 9 दिन बैंक रहेंगे बंद

बैंकों की बात करें तो 13 मार्च को होलिका दहन के अवसर पर कई राज्यों में बैंक बंद रह सकते हैं। इसके अलावा, ऑल इंडिया बैंक कन्फेडरेशन के आह्वान पर 24 और 25 मार्च को दो दिवसीय बैंक हड़ताल प्रस्तावित है। इस तरह दिल्ली में इस महीने कुल 9 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में बैंक से जुड़े कार्यों की योजना पहले से बनाना फायदेमंद रहेगा। हालांकि, छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम सेवाएं सुचारु रूप से चलती रहेंगी, जिससे लोग डिजिटल माध्यम से अपने वित्तीय लेन-देन निपटा सकते हैं। मार्च में लगातार पड़ने वाली छुट्टियां लोगों के लिए राहत लेकर आएंगी, लेकिन सरकारी कार्यों और बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ सकता है। ऐसे में जरूरी काम पहले से निपटा लेना ही समझदारी होगी।

MP News: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से बढ़ा आत्मविश्वास! इनका जताया CM मोहन यादव ने आभार…