India News(इंडिया न्यूज),Delhi Weather Today: दिल्ली से लेकर यूपी तक आज गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। गर्मी से उबल रही राजधानी में भी पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। इतना ही नहीं बल्कि इस भीषण गर्मी में लोगों का घरों से बाहर निकलना भी काफी मुश्किल हो गया है। भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि आज भी गर्मी सारी हदें पार करने वाली है, हालांकि शाम तक स्थिति बदल सकती है। वहीं आज अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि शाम तक गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है, जिससे उमस बढ़ सकती है। जी हां राहत की खबर है कि दिन में कड़कती हुई धूप के बाद दो पल की राहत मिल सकती है। शाम के समय मूसलधार बारिश की संभावना जताई जा रही है।

UP Weather Today: UP में अब गर्मी तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड, बाहर निकलना भी होगा मुश्किल, IMD ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली से यूपी तक अलर्ट जारी

वहीं दिल्ली ही नहीं बल्कि यूपी में भी भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि कनाड प्लेस, दिल्ली 6, यमुना पार के इलाकों से लेकर लखनऊ, गाजियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज समेत कई इलाकों में भीषण गर्मी का कहर देखने को मिलेगा, हालांकि राहत की बात ये है कि 17 मई से 20 मई के बीच इन जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है, अगर ऐसा होता है तो तापमान में भी अच्छी खासी गिरावट देखने को मिलेगी।

जानिए अन्य राज्यों का हाल

वहीं आज बांदा, चित्रकूट, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर में लू का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि दक्षिणी राजस्थान, भीलवाड़ा, जैसलमेर, छत्तीसगढ़, कालीकुंडा, बांकुरा में अगले 24 घंटे लू की चेतावनी जारी की गई है, लोगों को गर्मी में एहतियात बरतने को कहा गया है।

भारत द्वारा पाक में मचाई गई तबाही का दौरा करने निकले PM शहबाज, मंजर देख अलापने लगे हिंदुस्तान के साथ शांति की बात, कहा-हम शांति के लिए…